October 18, 2024

ख़बरे टी वी – कहीं डांडिया नृत्य तो कहीं लोक गीत के साथ महिलाओं ने दी माता दुर्गा की विदाई

 

Khabre Tv – 9334598481 – पंकज कुमार की रिपोर्ट – जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा देर रात तक श्रद्धा के साथ विसर्जित की गई। मैं आपको बता दूं की यह घड़ी निश्चित तौर पर लोगों को भावुक कर देता है, जब मां या बेटी की विदाई का समय आता है। कहा जाता है,

यही हमारे समाज की रीत है , जब बेटी घर से विदा होती है, तो लोगों की आंखों में विदाई के गम में आंसू छलक पड़ते हैं , ये हमारे धार्मिक , सामाजिक परंपराओं में यह प्रचलित है, की मां बेटी का हमेशा मायके और ससुराल से नाता रहा है ।

इसी विसर्जन के क्रम में कई मोहल्ले में महिलाओं ने मां की विदाई डांडिया नृत्य के साथ दिया, तो कहीं सिंदूर की होली और कहीं विदाई के गीतों के साथ महिलाओं ने माता की विदाई दी,

साथ ही एक परंपरा हमेशा से बनी रही है, की माता के विदाई के समय माता से यह विनती की जाती है कि हमारे जीवन मे सुख समृद्धि का हमेशा वृद्धि हो और अगली बार आप हर्षोल्लास के साथ फिर से आये।

Other Important News