सैनिक स्कूल के छात्रावास अधीक्षक वृक्षारोपण कर हुए सेवानिवृत, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@बख़बरें Tv : 2007 से सैनिक स्कूल नालन्दा के बच्चों व कर्मचारियों के दिलों में खास जगह रखने वाले छात्रावास अधीक्षक नंदकिशोर प्रसाद अपनी सेवानिवृति के मौके पर एक लीची का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नंदकिशोर प्रसाद 1985 से भारतीय सेना के विभिन्न यूनिटों में देश के बाहर व भीतर कार्य करते हुए देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपनी बहुमूल्य भूमिका अदा की है।
अपने विदाई के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को शास्त्र और शस्त्र दोनों में निपुण रहना होगा तभी हमारा देश विकसित बनेगा, और यही कार्य हमारा सैनिक स्कूल करता है। हमारा विद्यालय बच्चों को अनुशासन, शिक्षा, शस्त्र, लीडरशिप के साथ-साथ देश के समक्ष आने वाली चुनौतियों से कैसे निपटना है कि भी शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मैं कभी भी छात्रावास अधीक्षक के तौर पर नहीं बल्कि एक अभिभावक के रूप में बच्चों व सहकर्मियों की समस्याओं को दूर करने का कार्य किया हूं। प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार ने नंदकिशोर प्रसाद के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्हें साहसी, निडर और अपने उसूलों पर चलने वाला व्यक्ति बताया। उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय के विकास में उनके किए गए कार्यों के लिए उन्हें सदा याद रखा जाएगा।
शिक्षक व पर्यावरणविद् रोहित कुमार ने लीची का पौधा भेंट कर उनके स्वस्थ्य जीवन की कामना करते हुए उनके शेष बचे समय को समाज सेवा में लगाने की अपील की। रोहित कुमार ने बताया कि नंदकिशोर प्रसाद जब सेवा में थे तब भी समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। चाहे किसी को कानूनी सलाह लेना हो, इलाज करवाना हो, सुरक्षा सुनिश्चित करनी हो, विवादों का निपटारा करवाना हो, वृक्षारोपण, योगा क्लास करनी हो नंदकिशोर जी सदैव तत्पर रहते हुए मदद पहुंचने का कार्य किया है। लोकगायक भैया अजीत ने कहा कि नौकरी से रिटायर होने का मतलब घर बैठ जाना नहीं होता है बल्कि रिटायर होने का सही अर्थ अपने अनुभवों से समाज को नई दशा और दिशा देना होता है, जिसपर चलकर लोग गौरव का अनुभव करें। इस अवसर पर बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहयोग समित के सचिव शिवनंदन प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, श्रवण कुमार, शिक्षक त्रिपुरारी कुमार उर्फ टुन्नी, संजय प्रसाद, शिवालक प्रसाद, शंकर कुमार, अर्जुन कुशवाहा, संजय सिंह, अवधेश प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद ने शुभकामनाएं दी है।
