November 24, 2024

ख़बरे टी वी – रोटरी तथागत के सदस्यों ने प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा के अवशेषों का भर्मण एवं मुरौरा स्थित मुरौरा तलाब में बने रोटरी तथागत स्मृति उद्यान का भी अवलोकन किया…….. जानिए पूरी खबर

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की रिपोर्ट – रोटरी झारखंड के प्रमुख, डिस्ट्रिक्ट संख्या 3250 के मंडलाध्यक्ष रो प्रतिम बैनर्जी रोटरी क्लब तथागत बिहार शरीफ का दौरा किया , अपने एकदिवसीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम रोटरी तथागत के सदस्यों के साथ प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा के अवशेषों का भर्मण किया और ….

उसके इतिहास के बारे में पूरी जानकारी ली ,उसके पश्चात बिहार शरीफ के मुरौरा स्थित मुरौरा तलाब में बने रोटरी तथागत स्मृति उद्यान का भी अवलोकन किया यहां उन्होने अपनी पत्नी रो सूचन्दा बैनर्जी के साथ पौधारोपण भी किया और रोटरी तथागत द्वारा विकसित इस उद्यान की प्रसंशा की उन्होंने इसकी भव्यता और सौंदर्यता की भी प्रशंसा की ।

इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे रोटरी तथागत सहेली सेन्टर का भी निरीक्षण किया ,यहां इन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और लड़कियों से प्रशिक्षण संबंधित कई जानकारियां प्राप्त की उसके बाद सभी प्रशिक्षको को भी बारी बारी से बुला चलाये जा रहे विभिन्न कोर्सेज की जानकारी और उससे संबंधित रोजगार की संभावना की जानकारी ली ,

ज्ञातव्य हैं कि पिछले 7 वर्षों से बिहार शरीफ में रोटरी सहेली सेन्टर का संचालन होता आ रहा हैं जिसमे महिलाओं और लड़कियों को अति न्यूनतम शुल्क में सिलाई, कंप्यूटर और ब्यूटीशियन आदि कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं , मंडलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार झारखंड के कई जिलों में रोटरी द्वारा सहेली सेन्टर का संचालन किया जा रहा हैं …

उन सब मे रोटरी तथागत द्वारा चलाये जा रहे रोटरी सहेली सेन्टर सबसे अग्रणी हैं उन्होंने बिहार शरीफ उन दानदाताओं और रोटरी सदस्यों को बहुत धन्यवाद दिया जिनके दान के सहयोग से रोटरी सहेली सेन्टर चलता आ रहा हैं ।
इसके बाद श्री बनर्जी सीधे संत जोसफ अकैडमी में चल रहे रोटरी चिल्ड्रन स्कूल गए जहां 500 वैसे बच्चे जो कूड़ा इत्यादि चुनने के कारण स्कूल नाहक जाते हैं ,

उनके बीच गए जहां उन्होंने बच्चो से उनके पसंदीदा विषय के बारे में पूछा और अंग्रेज़ी में व्यवहारिक प्रश्न किये बच्चों ने भी उनके कई प्रश्नों का सही सही जवाब दिया । रोटरी चिल्ड्रन स्कूल रोटरी तथागत की बेहद महत्वपूर्ण परियोजना हैं जिसमे शिक्षा से वंचित बच्चो को मुफ्त में शिक्षा के साथ ड्रेस,बैग ,किताब कॉपी आदि दी जाती हैं, इस स्कूल का संचालन संत जोसफ़ अकादमी के प्रांगण में संत जोसफ अकादमी के सहयोग से करती आ रही ,

मंडल प्रमुख ने इस स्कूल का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रंशसा की तथा रोटरी तथागत के इस प्रयास को बेहद ही सराहा । इसके बाद मंडल प्रमुख रो0 प्रतिम बैनर्जी अपने सहयोगी रो0 रामाश्रय प्रसाद के साथ हास्पिटल मोड़ पहुच रोटरी तथागत के द्वारा बनाये गए 15 बैरिकेटिंग स्टैंड को नालंदा यातायात पुलिस को सुपुर्द किया नालंदा ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी श्री अरुण कुमार सिंह ने रोटरी तथागत के इस सहयोग के लिए धन्यवाद और और भविष्य में भी उनसे सहयोग की कामना की ।

उसके बाद स्थानीय होटल ममता इंटरनेशनल में एक सभा का आयेजन किया गया जिसमें 6 नए सदस्य रोटरी तथागत में जोड़े गए नए सदस्यों में 5 महिलाये हैं । सभा को सम्बोधित करते हए मंडल प्रमुख रो0 प्रतिम बैनर्जी ने बताया कि रोटरी तथगत के सभी परियोजना राष्ट्र हित को ध्यान में रख कर की जा रही हैं जो अपने आप मे बेहद ही प्रसंशनिये हैं । बिहार शरीफ में नए क्लब होते हुए रोटरी तथागत ने जो जो परियोजनाओं में कार्य किये हैं ….

वो इस क्लब को दूसरे कलबो से बेहतर और प्रेरणा पूरक बनाता हैं । उन्होंने रोटरी तथागत के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और भी बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया । सभा का संचालन रो0 परमेश्वर महतो ने किया तथागत सभा का समापन रो0 अरुण कुमार वर्मा ने अपने धन्यवाद ज्ञापन से किया। इस कार्यक्रम में रोटरी नालंदा, रोटरी बिहार शरीफ,रोट्रेक्ट बिहार शरीफ, इनरव्हील बिहार शरीफ के कई सदस्यो के अलावा रोटरी तथागत के सभी सदस्य मौजूद थे ।

Other Important News