#nalanda: मुखिया कारू तांती के हत्यारे को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करेगी सरकार:- मंत्री श्रवण कुमार
मुखिया कारू तांती के हत्यारे को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करेगी सरकार:- मंत्री श्रवण कुमार।
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखंड के ग्राम पंचायत राज आंट के मुखिया कारू तांती के हत्या हो जाने के पश्चात उनके पैतृक गांव छोटकी आंट पहुंच कर उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया सांत्वना दी धैर्य और हिम्मत से काम लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि मृतक मुखिया कारू तांती जनता में काफी लोकप्रिय एवं जनप्रिय थे जनता ने उन्हें दूबारा पंचायत का मुखिया बनाया था वे मृदुभाषी के साथ साथ मिलनसार व्यक्ति थें।
उनके चलें जाने से मेरे व्यक्तिगत जीवन को अपूरणीय क्षति हुई है प्रारंभ काल से ही हर चुनावों में उनका सहयोग समर्थन सहयोग मिलता रहता था जदयू के सच्चे कार्यकर्ता के रूप में वे हमेशा पार्टी को मजबूत बनाने का काम करते थे हम सभी उनके आत्मा के शांति की प्रार्थना करते हैं दुख की घड़ी में उनके परिजनों शुभचिंतकों को धैर्य धारण करने की क्षमता प्रदान करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून का राज था है और रहेगा सुशासन से छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों को किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा …
मुखिया कारू तांती के हत्यारे को चिन्हित कर जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी तथा कठोर कार्रवाई की जायेगी।इस अवसर पर दुख व्यक्त करने वालों में जदयू के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल संतोष मुखिया जीतू मांझी विजय मुखिया लक्ष्मण प्रसाद पप्पू मुखिया टुनटुन सिंह जितेंद्र सिंह राजेश सिंह शैलेन्द्र प्रसाद शैलेन्द्र पाल भगेरन पाल धुरी मांझी ओमप्रकाश सिन्हा सीताराम केवट नागमणि प्रसाद बहाबुद्दीन अरविंद पासवान शंभु पासावना रामानुज सिंह सीताराम केवट जितू कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे