September 16, 2024

ख़बरे टी वी – बड़ी मठ के संस्थापक अखिल भारतीय साधु समाज के अध्यक्ष श्री स्वामी हरिनारायनानंद जी क्या हुआ आकस्मिक निधन……..जानिए पूरी खबर

श्री स्वामी हरिनारायणानंद जी की आकस्मिक निधन से आध्यात्मिक जगत को हुई अपूरणीय क्षति:- श्रवण कुमार.

 

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नालंदा जिले के परवलपुर प्रखंड के बड़ी मठ के संस्थापक अखिल भारतीय साधु समाज के अध्यक्ष श्री स्वामी हरिनारायनानंद जी क्या हुआ आकस्मिक निधन ।

 

 

उन्होने बड़ी मठ परवलपुर में अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पाकर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार परवलपुर बड़ी मठ पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि स्वामी जी महान संतों में से थे उन्हें पूरा विश्व जानता था ।

 

 

अखिल भारतीय साधु समाज के अध्यक्ष भी थे। ईश्वर से मैं मृतक आत्मा कि शांति की प्रार्थना करता हूं , साथ ही इनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों को धैर्य रखने की अपील करता हूं, इनके निधन से आध्यात्मिक जगत को क्षति पहुंची है।

 

 

 

जो निकट भविष्य में पूर्ति नहीं हो पाएगी संपूर्ण देश आज दुखी एवं मर्माहत महसूस कर रहा है। विशेषकर उनका जुड़ाव नालंदा से रहा है। नालंदा के लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक आत्मा को ईश्वर श्री चरणों में स्थान दे।

 

 

इस अवसर पर उनके साथ नालन्दा सांसद कौशलेंद्र कुमार , पूर्व पार्षद राजू यादव, राजा मुखिया , राजेंद्र प्रसाद ,अजय चंद्रवंशी समेत मठ के मठाधीश ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।