BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

@bihar: श्रवण कुमार, मंत्री के द्वारा विभिन्‍न योजनाओं का ‍शिलान्‍यास एवं उदद्घाटन किया गया…

 

 

 

 

 

 

श्रवण कुमार, मंत्री के द्वारा विभिन्‍न योजनाओं का ‍शिलान्‍यास एवं उदद्घाटन किया गया…

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी: आज दिनांक 22-03-2025 को वेन प्रखंड के एकसारा पंचायत के‍ भिन्‍न-भिन्‍न गांवों में श्री श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विभिन्‍न योजनाओं का ‍शिलान्‍यास एवं उदद्घाटन किया गया, जिसकी विवरणी निम्‍न प्रकार है –
1- ग्राम हरदर विगहा में ग्राम हरदार बीघा में ब्रह्म स्थान से राकेश चौधरी के घर तक ईंट सोलिंग शिवलिंग मरम्‍मती एवं पीसीसी ढलाई का उद्घाटन मनरेगा से प्राक्‍कलीत कुल राशि 930000 रुपया से दिया गया था।
2- ग्राम पंचायत एकसारा के ग्राम कनकूविगहा में स्कूल से पुल तक ईंट सोलिंग एवं मिट्टी भराई कार्य का उद्घाटन मनरेगा से प्राक्‍कलीत कुल राशि कुल राशि 802100 रुपया।
3- ग्राम पंचायत एकसारा के ग्राम कनकूविगहा में कलेंदर सिंह के घर से शशि प्रसाद के घर तक मिट्टी भराई, नाला निर्माण एवं ईंट सोलिंग का कार्य का उद्घाटन मनरेगा से प्राक्‍कलीत कुल राशि 440000 रुपया।
4- ग्राम पंचायत एकसारा के एकसारा में आंगनबाड़ी के पास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत प्राक्‍कलीत राशि 600000 रूपये की लागत से सामुदायिक भवन के ऊपर सीढी के साथ कमरा निर्माण का उद्घाटन।
5- ग्राम पंचायत एकसारा के बलनियावां में पक्‍की सडक से मंदिर के चारों तरफ होते हुए करू प्रसाद के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई का उद्घाटन मनरेगा से प्राक्‍कलीत कुल प्राक्‍कलीत राशि कुल राशि 480000 रुपया।
6- ग्राम पंचायत एकसारा के ग्राम प्रदुमन विगहा में मेन रोड से श्याम नारायण प्रसाद के खेत तक मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग का कार्य का उद्घाटन मनरेगा विभाग से प्राक्‍कलीत कुल राशि 979000 से किया गया।
7- इस प्रकार कुल मनरेगा से 3631100 एवं मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से प्राक्‍कलीत राशि 600000 रूपया तथा कुल राशि 4231100 रुपया।
इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्री अरविंद पटेल, मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार, मुखिया स्‍वीटी देवी, पंचायत सचिव सोनम सोनाली, जितेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, शालिनी सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, पंचायत सचिव नागमणि प्रसाद, शैलेंद्र पाल, रामइश्‍वर केवट, जीतू कुशवाहा, सिताराम केवट, नवल यादव, अजय सिंह, सुनील सिंह, बलराम सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रमुख यशवंत सिंह, ओम प्रकाश सिंह, कृष्णानंद प्रसाद, सुधीर प्रसाद, अविनाश कुमार, पैक्स अध्यक्ष देव शंभू पासवान, उपेंद्र कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, संतोष प्रसाद बारा, सुनील पाल, शशि कुशवाहा एवं प्रेम कुशवाहा आदि उपस्थित थे।