October 19, 2024

खबरें टी वी : तीन करोड़ की लागत से सड़क का किया शिलान्यास, सूबे में सड़को का जाल बन रहा है :- श्रवण कुमार, मंत्री…… जानिए पूरी ख़बर

 

तीन करोड़ की लागत से सड़क का किया शिलान्यास, सूबे में सड़को का जाल बन रहा है :- श्रवण कुमार, मंत्री….

 

 

 

तीन करोड़ की लागत से सड़क का किया शिलान्यास..

 

 

ई शुभम की रिपोर्ट

 

ख़बरें टी वी : 9334598481  : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ रहा है 2024 तक सूबे का कोई भी गाँव बगैर सड़क का नही बचेगा सूबे में न्याय के साथ विकास हो रहा है ये बाते मंत्री श्रवण कुमार नूरसराय के कखडा मंडाछ से होते हुए शेर गाँव तक 8 किलोमीटर तक तीन करोड़ सात लाख की लागत की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास के दौरान कह रहे थे।

 

 

वही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो बिहार में काम किया उस काम का अनुकरण अब दूसरे राज्य में किया जा रहा है खास कर मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो या सात निष्चय योजना के तहत जो जल नल योजना है वो काफी सफल रहा पहले नल का जल शहर के अमीर लोग नल का जल पीते थे अब गाँव के गरीब अमीर सभी लोगो को पीने का शुद्ध जल मिल रहा है वही इस अवसर पर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल ने कहा कि इस सड़क का निर्माण हो जाने से दर्जनों गाँव के लोगो को आने जाने में सहूलियत होगा ।

 

 

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास हो रहा है इस अवसर पर प्रखण्ड उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्या जदयू के प्रवक्ता डा धनंजय देव बबलू कुमार डॉ सुनील दत्त सेवा समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शैलेन्द्र गराई छोटे महतो चिंटू कुमार मुखिया कृष्ण प्रसाद रवि राम धनजय कुमार जदयू नेता सुधीर कुमार बंटी यादव अमित कुमार रंजीत सिंह शशि कुमार आनंदी महतो आदि लोग उपस्थित थे।

 

Other Important News