September 16, 2024

ख़बरे टी वी – ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य सभागार में विद्यालय के सभी बच्चों का पहला सत्र भारतीय पारंपरिक परिवेश में शुरू …… जानिए पूरी खबर

 

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट-  बिहारशरीफ सुंदरगढ़ स्थित ब्रिलियंट कान्वेंट के भव्य सभागार में विद्यालय के सभी बच्चों का पहला सत्र भारतीय पारंपरिक परिवेश में शुरू किया गया। जिसमें बच्चों को शिक्षकों के द्वारा फूल वर्षा कर स्वागत किया गया, बच्चों के बीच भावनात्मक लगाओ शिक्षक एवं शिक्षा के प्रति किस प्रकार एक दूसरे से जुड़े रहे उसे बतलाया गया।

सभी बच्चों ने अपने अपने वर्ग शिक्षक को एक गुलाब फूल देकर स्वागत किया तथा प्रण लिया कि वे नए सत्र में अपने पढ़ाई लग्न एवं अनुशासन के प्रति सजग होकर और बेहतर पढ़ाई करेंगे और रिजल्ट अच्छे लाएंगे। विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बच्चों के बीच उनके बौद्धिक ज्ञान किस प्रकार हो…

किस प्रकार बच्चे अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का कैसे सम्मान करना चाहिए एवं जीवन में सही अनुशासन तथा मुख्य उपदेश देकर बच्चों को एवं शिक्षकों को भी मनोबल को ऊंचा किया। बच्चों ने राष्ट्रीय एवं देशभक्ति गीत गाकर मंत्र मुक्त कर दिया। बच्चे जब अपने वर्ग में जा रहे हैं।

उस समय शिक्षकों के द्वारा बच्चों को प्रसाद के तौर पर बिहार का राजकीय फूल गेंदा तथा चॉकलेट देकर उनके मन के अंदर खुशी पैदा की, विद्यालय के शिक्षक ने वर्ग में जाकर बच्चों को नए बच्चे तथा पुराने बच्चे के बीच मित्रता शिक्षा अनुशासन के प्रति प्रेरित किया। सभी बच्चे आज काफी खुश थे ।

तथा विद्यालय से निकलने के उपरांत शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। विद्यालय के सभी शिक्षक इस समारोह में उपस्थित रहे जिसमें श्री रंजीत सिंह, विजय कुमार, पवन कुमार, पारस कुमार, किशोर कुमार पांडे, नितीश कुमार पाठक, अंकिता मैडम, शशि, अस्मिता मैडम, शबा मैडम, नाजिया मैडम, स्नेहा मैडम उपस्थित रहे।