October 19, 2024

ख़बरे टीवी – श्री बाबा जगजीवन क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की ओर से विंडी डीह हाई स्कूल के प्रांगण में नई पोखर एवं वेराैटी के बीच फाइनल मैच हुआ वेराैटी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट खोकर महज 94 रन पर ही सिमट गया…….

श्री बाबा जगजीवन क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की ओर से विंडी डीह हाई स्कूल के प्रांगण में नई पोखर एवं वेराैटी के बीच फाइनल मैच हुआ वेराैटी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट खोकर महज 94 रन पर ही सिमट गया.

 ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा श्री बाबा जगजीवन क्रिकेट टूर्नामेंट क्लब की ओर से विंडी डीह हाई स्कूल के प्रांगण में नई पोखर एवं वेराैटी के बीच फाइनल मैच हुआ वेराैटी के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 9 विकेट खोकर महज 94 रन पर ही सिमट गया वही नई पोखर की टीम ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 95 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया मैन ऑफ द मैच के रूप में पप्पू कुमार एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट के रूप में गोलू कुमार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया मौके पर राजगीर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अमित कुमार पासवान ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास संभव है, बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलकूद जरूरी है ,एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है,

जब बच्चे बचपन से खेलकूद में अभिरुचि रखेंगे, तभी वे इसके प्रति जागरूक होंगे ,बच्चों की वर्तमान दिनचर्या का ज्यादा समय मोबाइल या टीवी के साथ बीतता है, जो बहुत ही हानिकारक है ा डॉ पासवान ने कहा कि खेल विभिन्न तरह के होते हैं पहला अन्वेषणात्मक खेल, रचनात्मक खेल, काल्पनिक खेल और नियमबद्ध खेल शामिल है खेलों में सांस्कृतिक विभिन्नताएं भी देखी जाती है खेल से मनुष्य की मनोवैज्ञानिक जरूरतें पूरी होती है तथा वह मनुष्य को सामाजिक कौशलों के विकास का भी अवसर देता है सामाजिक कार्यकर्ता एवं सरोवर सेवा आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से देखनी चाहिए ,खेल में कोई हार जीत नहीं होता है मेहनत में अगर कोई चूक होती है तो उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर आगे लक्ष्य की ओर बढ़ने की जरूरत है और आपसी भाईचारा व प्रेम भाव बनाकर रखें तभी हम आगे बढ़ सकते हैं इस अवसर पर आयोजक कैप्टन पिंटू कुमार, गौरव कुमार, प्रमोद कुमार ,अश्वनी कुमार ,कुंदन कुमार, लड्डू लाल जी अभिषेक, शंकर, दारा आदि लोग मौजूद थे

Other Important News