November 23, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में औषधि निरीक्षक से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई……. जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में औषधि निरीक्षक से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई।
औषधि निरीक्षक ने बताया कि सदर अस्पताल बिहारशरीफ में दवा संग्रहण केन्द्र में अग्निशामक लगा हुआ नहीं है तथा दवाईयां फर्श पर रखी हुई रहती है जिसपर जिला पदाधिकारी शख्त होकर स्टोर प्रबंधक तथा उपाधीक्षक दोनो से स्पष्टीकरण पूछा।
अनुज्ञप्ति प्राप्त औषधि प्रतिष्ठानों की जानकारी देते हुए बताया गया कि औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों की कुल संख्या 295 है,तथा औषधि निर्माण संस्थानों की कुल संख्या 04 है।
इस माह में कुल 21औषधि विक्रय संस्थानों के निरीक्षण किए गए जिसमें 17 सामान्य तथा 04 प्रतिकूल तथा 03 सरकारी दवा भंडार एवं अन्य निरीक्षण में 01 सामान्य तथा 02 प्रतिकूल पाए गए।
औषधियों प्रसाधन सामग्रियों से संबंधित नमूनों में इस माह में गैर सरकारी संस्थानों से 05 नमूनों के साथ अब तक कुल 28 नमूने संग्रहित किए गए।
कुल 07 संस्थानों से स्पष्टीकरण पूछा गया तथा 02 के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है।05 प्रक्रियाधीन है।बताया गया कि नवंबर माह में कुल 16 अनुज्ञप्तियां निर्गत की गई है।