September 16, 2024

ख़बरे टी वी – यूक्रेन में जारी जंग के कारण फंसे हुए नालन्दा जिला के निवासी विद्यार्थियों/लोगों के परिजनों/अभिभावकों से जिलाधिकारी करेंगे मुलाकात………. जानिए पूरी खबर

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – यूक्रेन में जारी जंग के कारण फंसे हुए नालन्दा जिला के निवासी विद्यार्थियों/लोगों के परिजनों/अभिभावकों से जिलाधिकारी 2 मार्च को अपराह्न 11 बजे हरदेव भवन में मुलाकात करेंगे। जिनके भी बच्चे/परिजन यूक्रेन में फंसे हुए हैं उनसे अनुरोध है कि उनका डिटेल सूचना के साथ 1 मार्च को 5 बजे संध्या तक हरदेव भवन में आने का कष्ट करेंगे।

बिहार सरकार विभिन्न माध्यमों से ऐसे लोगों की सूचना संकलित कर लगातार भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर घर वापसी की योजना पर कार्य कर रही है।