November 23, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के डी एम श्री सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में अभियोजन की स्वीकृति से संबंधित विषयों पर समीक्षा …. जानिए पूरी खबर

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट  – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में अभियोजन की स्वीकृति से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गई।
जिला अभियोजन पदाधिकारी से अत्याचार अधिनियम के तहत वादों में अभियोजन की स्थिति की जानकारी ली गई।उन्होंने सभी अभियोजकों से विभागीय फॉर्मेट में मासिक प्रतिवेदन देने का भी निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि DLSA से बात कर गबाह सुरक्षा पर एक कार्यशाला आयोजित करने की जरूरत है।
पुलिस विभाग तथा तथा विभिन्न न्यायालयों से आए प्रतिवेदन में संख्यात्मक अंतर न रहे इस पर ध्यान देने की बात कही गई।
डी एल एम सी के बैठक में गृह विभाग के एजेंडा को भी चर्चा में शामिल करने की बात कही गई।

 

उत्पाद तथा पॉक्सो से संबंधित वादों में कनविक्शन की जानकारी ली गई। मद्य निषेध में कम कनविक्शन पर चिंता जाहिर किया गया।
स्पीडी ट्रायल बाली वादों,आर्म्स एक्ट तथा बेल पेटिशन के कैंसिलेशन पर समीक्षा की गई।
इंजुरी रिपोर्ट तथा पोस्ट मार्टम के लिए बनाई जा रही सॉफ्टवेयर के प्रगति पर भी बैठक में जानकारी ली गई।जिला पदाधिकारी ने मेडिको लीगल वर्कशॉप कर चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने के निदेश दिए ताकि लीगल पहलू को ध्यान में रखकर उनका रिपोर्ट आ सके।