October 18, 2024

#Nalanda : जिलाधिकारी ने बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी में निर्माणाधीन जीविका भवन का किया स्थल निरीक्षण..जानिए

जिलाधिकारी ने बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी में निर्माणाधीन जीविका भवन का किया स्थल निरीक्षण..

शेष कार्यों को समय से पूरा करने का दिया निदेश…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334599481 : जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन जीविका भवन का स्थल निरीक्षण किया।
भवन के शेष कार्य को शीघ्र पूरा कर इसे अविलंब जीविका को हस्तगत कराने का निदेश दिया गया।
यहाँ तालाब के किनारे वृक्षारोपण किया गया था। ग्रामीणों द्वारा चारों तरफ सघन वृक्षारोपण कराने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में मनरेगा के माध्यम से वृक्षारोपण कराने को कहा गया।

 

 

तुंगी में शिवशंकर उच्च विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहाँ महाशिवरात्रि के अवसर पर मेला लगता है जिसमें हजारों की संख्या में लोग आते हैं।इसे राजकीय मेला घोषित करने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई।इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजने की बात कही गई।

 

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ सुधा का दो दुग्ध संग्रहण केंद्र है जो काफी समय से कार्यशील नहीं है।जिलाधिकारी ने नालन्दा डेयरी के महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात कर दोनों केंद्रों को पुनः कार्यशील करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 

 

 

Other Important News