November 24, 2024

ख़बरें टी वी : जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक..जानिए

जिला में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं के तहत किये जा रहे भू-अर्जन कार्य को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक..

*मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु विशेष कैम्प लगाकर भू-धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने का निदेश*

*बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 89 पथों का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू, तीन अलग-अलग पैकेज के तहत निविदा प्रक्रिया अंतिम चरण में*

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी : 9334598481 : जिला में विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए किए जा रहे भू-अर्जन को लेकर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज समीक्षा बैठक की।
विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं- हिलसा बाईपास (पूर्वी), इसलामपुर बाईपास, नूरसराय बाईपास, नूरसराय-सिलाव पथ, तेलमर नरसंडा सालेपुर पथ, राष्ट्रीय राजमार्ग-31 (बख्तियारपुर- रजौली खंड) के फोरलेन निर्माण, भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-119 डी (आमस-रामनगर) पथ,दरियापुर वीयर आदि परियोजनाओं से संबंधित भू-अर्जन कार्य की एक-एक कर समीक्षा की गई।

हिलसा पूर्वी बाईपास के लिए 6 मौजे के 548 अवार्डी से लगभग 47 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 447 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है। शेष लोगों से भी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर मुआवजे का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
इसलामपुर बाईपास के लिए 5 मौजे के 501 अवार्डी से लगभग 55 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से 326 अवॉर्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है।शेष अवार्डी को भुगतान में तेजी लाने के लिए विशेष शिविर लगाकर आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने को कहा गया।

नूरसराय बाईपास के लिए 3 मौजे के 152 अवार्डी से लगभग 23 एकड़ भूमि अर्जित की गई है, अबतक 140 अवार्डी द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। नूरसराय-सिलाव पथ के लिए 16 मौजे के 1204 अवॉर्डी से लगभग 124 एकड़ भूमि अर्जित की गई है।इनमें से अबतक 826 अवार्डी द्वारा मुआवजे की राशि प्राप्त की गई है।शेष को भी त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

तेलमर-नरसंडा- सालेपुर- पथ के लिए 11 मौजे के 945 अवार्डी में से 520 द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। शेष को भी तेजी से भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया।
अन्य सभी परियोजनाओं के लिए भी भू-अर्जन से संबंधित लंबित मुआवजे के भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया गया। इसके लिए नियमित रूप से विशेष शिविर लगाकर भू धारियों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने तथा जरूरतमंद को एलपीसी निर्गत करने को कहा गया।

माननीय मुख्यमंत्री के निदेश के आलोक में बिहार शरीफ शहर की सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर की 89 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण हेतु तीन अलग-अलग पैकेज में निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता,संबंधित कार्यकारी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News