September 16, 2024

खबरें टी वी – सिविल सर्जन कार्यालय के विरुद्ध स्थानांतरण/ पदस्थापन/ प्रोन्नति से संबंधित प्राप्त शिकायत की जांच के लिए……. जानिए पूरी खबर

सिविल सर्जन कार्यालय के विरुद्ध स्थानांतरण/ पदस्थापन/ प्रोन्नति से संबंधित प्राप्त शिकायत की जांच के लिए उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति…

 

Khabre Tv – 9334598481 – सिविल सर्जन कार्यालय नालंदा के विरुद्ध अवैध रूप से स्थानांतरण/ पदस्थापन /प्रोन्नति किये जाने तथा अन्य गंभीर वित्तीय अनियमितता से संबंधित शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हुआ है।
प्राप्त शिकायत के आलोक में सभी शिकायतों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति के अन्य सदस्य स्थापना उप समाहर्ता नालंदा रहेंगे।
जिलाधिकारी ने जांच समिति को सभी शिकायतों की जांच कर सात दिनों के अंदर स्पष्ट मंतव्य के साथ जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है।