प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के श्रद्धालुओं ने हिलसा में निकाली विराट शोभा यात्रा ….
ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: हिलसा ( नालंदा ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से रविवार को नगर में विराट शिव – पार्वती शोभा यात्रा निकाली गई . इसके पूर्व स्टेशन रोड स्थित शाखा कार्यालय के कैंपस में ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी हुआ जिसमे भगवान शिव एवं माता पार्वती के संदेश को जन जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया . शोभा यात्रा को विधायक प्रेम मुखिया एवं नालंदा के ब्रांड ऐंबेस्डर डा. आशुतोष कुमार मानव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया . इस मौक़े पर बड़ी संख्या में उपस्थित ब्रह्माकुमारी बहनों एवं आम जन को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शिव परम पिता परमात्मा हैं जो सभी जीवों में निवास करते हैं . सभी मानव आत्माओं के पिता होने के साथ साथ शिव श्रृष्टि के भी रचयिता हैं . शिव बहुत ही भोले और कल्याणकारी हैं जो धरती पर अवतरित होकर समस्त मानव जाति का कल्याण करने वाले हैं . लोगों ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन हम सभी संकल्प लें कि मानव हित में अपनी बुराइयों का त्याग करेंगे तथा व्यापक जनहित में बचे समय को लगाएँगे . शोभायात्रा शहर के स्टेशन रोड, वरुण तल, सिनेमा मोड़, बिहाररोड सहित कई मार्ग से गुजरी तथा शिव संदेश देने का कार्य किया . इस दौरान भक्त जन हाथों में कई आकर्षक तख़्तियाँ एवं झण्डे भी लिये थे . कई गगनभेदी नारे भी लगाए जा रहे थे . इस मौक़े पर ब्रह्माकुमारी पूजा बहन , किरण बहन , कृष्णा कुमार , अजीत कुमार , धनंजय भाई के अलावा सैकड़ों लोग शामिल थे .