• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar : सिलाव के लोगों की हुई मांग पूरी नालंदा के सांसद ने झंडी दिखाकर श्रमजीवी एक्सप्रेस को स्टेशन पर शुरू किए ठहराव..

Bykhabretv-raj

Sep 11, 2025

 

 

 

 

 

 

सिलाव के लोगों की हुई मांग पूरी नालंदा के सांसद ने झंडी दिखाकर श्रमजीवी एक्सप्रेस को स्टेशन पर शुरू किए ठहराव..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: सिलाव के लोगों की हुई मांग पूरी, नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने झंडी दिखाकर श्रमजीवी एक्सप्रेस को सिलाव स्टेशन पर प्रारंभ किए ठहराव। सिलाव स्टेशन पर 12 392 श्रमजीवी एक्सप्रेस का विधिवत ठहराव नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार एवं राजगीर के विधायक कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से किये। सिलाव के लोगों ने सांसद एवं विधायक का काफी गर्म जोशी से स्वागत किया एवं कोरोना काल के बाद श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव सिलाव स्टेशन पर जो बंद हो गया था , सांसद  के अथक प्रयास से सफल हुआ। सिलाव के लोगों ने सांसद एवं विधायक को फूल मालाओं से स्वागत किया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में हमने रेल मंत्री से स्वयं मिलकर नालंदा में रेल के विभिन्न परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की मांग रखी , जिस पर उनका सकारात्मक जवाब आया। सांसद श्री कुमार ने बताया कि नालंदा के लोगों ने जिस आशा और उम्मीद से से अपना जनप्रतिनिधि मुझे बनाया है, मैं अपने कार्यों के बल पर उसमें खरा उतारूंगा। सांसद श्री कुमार ने बताया कि सिलाव स्टेशन का भी कायाकल्प करने की बात कहीं है एवं कहें कि मुझे जितना बन पड़ेगा मैं करूंगा। सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में रेल के मामले में नालंदा संसदीय क्षेत्र काफी आगे रहेगा। उन्होंने लोगों से आश्वासन किया जो भी जन समस्या है उससे हमें अवगत कराएं हम उसका निराकरण करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सांसद श्री कुमार ने बताया कि हम आपके सुख दुख के साथ ही हैं। सिलाव के लोगों का बहुत पहले से श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव की मांग थी, जो अब पूरा हुआ। हम नालंदा के लोगों के सेवक हैं और नालंदा के जनता की सेवा करते रहेंगे।