#nalanda : सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई….जानिए
सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया। एवं उनके याद में वृक्ष भी लगाए। शिक्षक कर्मचारी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास के लिए दुखद दिन है खंड-खंड भारत को अखंड भारत बनाने वाले लोह पुरुष के नाम से मशहूर भारत के प्रथम गृह मंत्री एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल आज के दिन ही अंतिम सांस लिए थे अपने कार्यों का लोहा मनवाने वाले अंग्रेजन एवं पाकिस्तानियों के साथ चीन को भी उनकी औकात में रखने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि आज देश के कोने में मनाई जा रही है एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है आज के युवा भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं किसान परिवार में पैदा हुए लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल यह हस्तक्षेप से ही आज भारत का यह मानचित्र है कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के शिक्षक राजकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ शशिकांत कुमार टोनी, भोला प्रसाद, भूषण प्रसाद, नीतीश कुमार बलवीर कुमार रवि कुमार वर्षा कुमारी ज्योति कुमारी प्रीति कुमारी श्रुति कुमारी सुहानी कुमारी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।