November 23, 2024

ख़बरें टी वी : नववर्ष को लेकर अवैध शराब पर चला डंडा, राजगीर के पहाड़ियों से लेकर कई जगहों पर की गई छापेमारी.. जानिए पूरी ख़बर

 नववर्ष को लेकर अवैध शराब पर चला डंडा, राजगीर के पहाड़ियों से लेकर कई जगहों पर की गई छापेमारी…

 

 

 

एंकर : राजगीर थाना द्वारा नववर्ष को लेकर जंगल, पहाड़ , गली, मोहल्ला से लेकर होटलों में चलाया जा रहा विशेष अभियान में 02 गिरफ्तार , 08 लोगो को विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज ,08 बोतल विदेशी और 44 लिटर देशी चुलायी शराब बरामद ।
04 भट्टी ध्वस्त 2000 लिटर छोआं विनष्ट साथ ही एक घर और एक होटल का कमरा हुआ शील ।

 

 

आयुध फैक्ट्री के पीछे पहाड़ एवम जंगल , ठाकुर स्थान, रामहरिपिंड , कोणार्क नगर, दहचनीपर, बेलोर , नाहूब, रामहरिपिंड, पंडितपुर और होटलों में
अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी किया गया । आयुध फैक्ट्री के पीछे चेतनालय के जंगल एवम पहाड़ी में छापामारी किया गया । 04 लिटर देशी चुलायी शराब जप्त किया गया , चुलायी शराब का बनाने का 03 भट्टी ध्वस्त किया गया और 1200 लिटर गुड़ का छोआ विनष्ट किया गया।

 

 

वही चेतनालय सिल्ली बाबा मंदिर के पास पहाड़ी पर जंगल में छापामारी में छुपाकर रखा गया 20 लिटर देशी चुलायी शराब बरामद किया गया और 800 लिटर गुड़ का छोआ विनष्ट किया गया है। 04 तस्कर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बेलौर से 04 लिटर देशी। जुलाई शराब बरामद किया गया 02 लोगो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

 

 

राजगीर के कैपिटल हील होटल के कमरा नंबर 210 से होटल के कस्टमर गणेश सामंतो , थाना बेलधुरिया जिला उत्तर 24 परगना (पश्चिम बंगाल) को मैकडॉवेल्स 500ml विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 

 

साथ ही होटल के कमरा को भी शील किया गया है।
मोहल्ला दहचनीपर से कुंती देवी पति संजय साव मोहल्ला दहचनी थाना राजगीर जिला नालंदा को 05 लिटर देशी चुलायी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है और घर के कमरा को शील किया गया है।

 

 

रामहरिपिंड सड़क किनारे कुरादान से और कुरादन के पास से ब्लेंडर प्राइड प्रिमियम व्हिस्की दिल्ली निर्मित 750 ml का 7 बोतल कूल 5.25 लिटर विदेशी शराब
और 10 लिटर देशी चुलायी शराब बरामद किया गया ।

 

 

Other Important News