November 22, 2024

#nalanda: कांग्रेस पार्टी की ओर से बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ आंदोलन एवं सत्याग्रह जनजागरण अभियान की शुरुआत आज से … जानिए

 

 

 

 

 

कांग्रेस पार्टी की ओर से बिजली स्मार्ट प्रीपेड मीटर हटाओ आंदोलन एवं सत्याग्रह जनजागरण अभियान की शुरुआत आज से …पूर्व में हुआ था प्रेस कॉन्फ्रेंस..

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: दिनांक 30 सितंबर 2024 दिन सोमवार को ज़िला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने कहा कि वर्तमान में जो बिहार की निरंकुश सरकार यहाँ की जनता पर अनावश्यक तरीक़े से बिजली बिल का बोझ स्मार्ट मीटर को ढाल बनाकर जबरदस्ती वसूली करने में लगी है इस स्मार्ट मीटर को उखाड़ कर फिर से पुराने वाले मीटर को बहाल करवाने के लिए और बिहार की जनता को सहूलिया दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बीड़ा उठाया है ,उन्होंने कहा कि यह स्मार्ट मीटर जनता पर बोझ है जिस तरह से बैंकों के द्वारा लेनदेन एटीएम से करने पर तीसरी पार्टी को कमीशन के रूप में रुपया देना पड़ता है उसी तरह से यह स्मार्ट मीटर भी काम करता है और जनता की गाड़ी कमाई का हिस्सा बिचौलिए के हाथ में चला जाता है उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इतनी धनवान नहीं है कि वह हर हमेशा अपने जेब में रुपया लेकर ही चलती हो या उसके खाते में हर समय रुपया जमा रहता हो ऐसे बैंकों में लाखों खाते पड़े हैं जिनमें एक रुपए भी खातेदार के खाते में उपलब्ध नहीं है और दूसरी तरफ सभी के पास स्मार्टफोन भी नहीं है कि वह मीटर को हमेशा रिचार्ज कर सके उन्होंने पुराने वाले डिजिटल मीटर को ही मान्यता देने की सरकार से मांग करते हुए कहा कि पूर्व की तरह ही उसी मीटर को बहाल किया जाए नहीं तो यह आंदोलन बिहार में उग्र रूप ले लेगा और यहां की जनता इस मीटर को उखाड़ फेंकने का काम करेगी उन्होंने यह भी बताते हुए कहा कि जब माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा यह आदेश पारित किया गया कि स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की इच्छा से ही लगाया जाए फिर जबरदस्ती इसे थोपने का क्या कारण है कहीं ना कहीं उन बिचौलियों के पैसे के शेयर में सरकार के नुमाइंदों का भी बहुत बड़ा हाथ है केंद्र सरकार एवं सर्वोच्च न्यायालय से कांग्रेस पार्टी इस नए स्मार्ट मीटर के निष्पक्ष जांच की भी मांग रखने की जा रही है जांच के बाद सारा दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा, उन्होंने कहा कि यह मीटर बिना वजह ही बिहार के लाखों घरों को अचानक से रात में बिजली काट कर अंधेरे में रहने को विवश कर रही है ,
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर इस आंदोलन की शुरुआत नालंदा से ही की जा रही है जिसमें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ-साथ प्रभारी गण एवं कई प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करने 2 अक्टूबर को टाउन हॉल में पधार रहे हैं सर्वप्रथम कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा उसके बाद कर्पूरी भवन टाउन हॉल से पदयात्रा करते हुए कमरुद्दीन गंज मोहल्ले में अवस्थित गांधी पार्क मैं गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठकर सत्याग्रह के रूप में बिहार सरकार के तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष माता बालम गुड्डू सोशल मीडिया के अध्यक्ष उदय शंकर कुशवाहा जिला प्रवक्ता मुन्ना कुमार फवाद अंसारी के अलावे कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे…