नालन्दा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा:- जदयू
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : नालन्दा जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में बिहारशरीफ नगर जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी ने की एवं संचालन महमूद बख्खो ने की इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अशगर शमीम उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गुलरेज अंसारी अशगर शमीम प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार देव ने कहा कि सम्मेलन को सफल बनाना हम-सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है। नालन्दा में दिनांक 16 फरवरी को सोगरा स्कूल के मैदान में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक एक कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।बिहार में हुए कार्य का डंका बज रहा है लक्ष्य सम्मेलन का एक है 2025 फिर से नीतीश ।एन डी ए 2010 के चुनाव परिणामों को पुनः दुहरायेगी तथा 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर एन डी ए विजयी हासिल करेगी।हमारे कार्यकर्ता सम्मेलन में संकल्प लेकर गांव गांव में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में किये गये विकास कार्यों तथा राज्य में हुए अकल्पनीय परिवर्तन को जन जन तक पहुंचायेंगे।आज विकास के क्षेत्र में बिहार अग्रणी राज्य की भूमिका में हैं तथा हमारे योजनाओं का अनुसरण प्रदेश की कई सरकारें कर रही है ये मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व का कमाल है।आजादी के बाद बिहार की सूरत किसी नेता ने बदली उस नेता का नाम नीतीश कुमार है आज लोग गर्व से कहते हैं हम उस बिहार से आते है जहां गांव आज शहर की तरह स्मार्ट दिख रहा है।जन जन की पुकार है 2025 मे फिर नीतीश कुमार है।इस अवसर पर सेक्टर अध्यक्ष अजय पासवान निभाकर कुशवाहा तारिक अनवर राहुल रंजन कुशवाहा मो मेराजुद्दीन मो मुनव्वर मो खुर्शीद पप्पू खां रोहेला सुरेन्द्र पासवान शशिकांत टोनी उपेन्द्र दिलवाला जितेंद्र मोहन आकाश कु काजल बिट्टू कुशवाहा शशिभूषण कुमार वसकीबुल हसन संजीत यादव डा संजय कुमार अतिकुर रहमान पप्पू बनौलिया ई अली बब्लू सिंह के साथ कई लोग उपस्थित थे।