November 23, 2024

#nalanda : CCTV एवं प्रशासन के द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर समिति 3 फरवरी तक देगी रिपोर्ट..जानिए

 

 

 

 

 

 

CCTV एवं प्रशासन के द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर समिति 3 फरवरी तक देगी रिपोर्ट..

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : इंटरमीडिएट परीक्षा में निर्धारित समय सीमा के उपरांत परीक्षा केंद्र में जबरन प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों को चिन्हित करने के लिये जिलाधिकारी द्वारा उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में त्रि-सदस्यीय समिति का किया गया गठन..

 

समिति के अन्य सदस्य के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को किया गया है शामिल..

सीसीटीवी एवं प्रशासन के द्वारा बनाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर ऐसे सभी परीक्षार्थियों को चिन्हित कर समिति 3 फरवरी तक देगी रिपोर्ट..

सभी चिन्हित परीक्षार्थियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को की जायेगी अनुशंसा…