October 19, 2024

ख़बरें टी वी : सैनिक स्कूल नालंदा में अंतर-सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न, आखिर किसने मारी बाजी…….. जानिए पूरी ख़बर

 

 

सैनिक स्कूल नालंदा में अंतर-सदनीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह संपन्न….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी ; 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट :  नानंद स्ठित सैनिक स्कूल नालंदा में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अंतर-सदनीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ.) नवीन कृष्ण चन्द्र ने विजेता खिलाड़ियों एवं टीम को मैडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया |

 

ज्ञात हो कि 26 अप्रैल से 4 मई के बीच आयोजित इस टूर्नामेंट में चार प्रमुख खेलों फुटबाल (वरिष्ठ / कनिष्ठ) हाँकी, वालीबाल, बास्केटबाल के कुल 30 मैच खेले गए, जिसमे लगभग 200 सैन्य छात्र-छात्राओं ने अपने –अपने सदन की ओर खेलते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया | वालीबाल में सिद्धार्थ सदन, बास्केटबॉल एवं हाँकी में अजातशत्रु सदन तथा फुटबाल वरिष्ठ तथा कनिष्ठ दोनों वर्गों में अशोक सदन विजेता रहा |

 

 

सैन्य छात्र विवेक कुमार शर्मा को फुटबाल (कनिष्ठ) , सैन्य छात्र रोहित कुमार को फुटबाल (वरिष्ठ वर्ग) तथा सैन्य छात्र आशुतोष विश्वास को हाँकी, एवं सैन्य छात्र प्रियरंजन को बास्केटबाल के बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया | समापन समारोह के अवसर पर अशोक एवं महावीर सदन के बीच खेला गया हॉंकी का मैच ड्रा हो गया |

 

 

प्राचार्य कैप्टन (भा. नौ.) नवीन कृष्ण चन्द्र ने अपने समापन भाषण में विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद के महत्त्व को बताते हुए कहा कि छात्रों के सर्वांगींण विकास एवं व्यक्तित्व निर्माण में इस प्रकार की प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं | सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य है अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ एवं मानसिक रूप से सजग बनाना है |

 

 

इस प्रकार के खेलों से शरीर एवं मन में सामंजस्य स्थापित करने एवं नेतृत्व क्षमता का विकास करने में सहायता मिलती है | इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने सभी प्रतिभागी खिलालियों को बधाई दी एवं आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने एवं बिहार राज्य का मान बढाने के लिए प्रेरित किया |

 

 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी, उपप्राचार्य विंग कमांडर जे एस उज्वल, वरिष्ठ शिक्षक श्री एम एस डे, विद्यालय के खेल-कूद प्रभारी डॉ० ओमनंदन कुमार सिंह मीडिया प्रभारी श्री सुनील कुमार पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे |

 

 

Other Important News