• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: 25 अक्टूबर को भारत सरकार के गृह मंत्री के बिहार शरीफ आगमन को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान इस तरह होगा…

Bykhabretv-raj

Oct 24, 2025

 

 

 

25 अक्टूबर को भारत सरकार के गृह मंत्री के बिहार शरीफ आगमन को लेकर शहर का ट्रैफिक प्लान इस तरह होगा…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: दिनांक 25.10.2025 को माननीय गृहमंत्री भारत सरकार श्री अमित शाह के नालंदा जिलान्तर्गत श्रम कल्याण केन्द्र, बिहारशरीफ के मैदान में कार्यकम निर्धारित है। उक्त अवसर पर यातायात सुगमता से संबंधित कार्रवाई आवश्यक है। अतः यातायात के सुचारू संचालन/प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु दिनांक 25.10. 2025 को निम्नलिखित ट्रैफिक निंयत्रण प्लान निर्धारित किया जाता है :-

A. प्रतिबंधित मार्ग (Prohibited Route) :- बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत तीन पहिया/चार पहिया/टोटो इत्यादि छोटे सवारी वाहनों का निम्नांकित मार्गों में परिचालन प्रतिवंबंधित किया जाता है

> दिनांक 25.10.2025 को प्रातः से ही बिहारशरीफ शहर में सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

> सभी प्रकार के बडे एवं छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचालन मामु भगना मोड़ से श्रम कल्याण होते हुए अस्पताल चौराहा की ओर नहीं होगा।

> मछली मंडी से सभी प्रकार के छोटे वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन भी-2 मॉल (वॉच टावर) तक ही होगा।

> अस्पताल चौराहा से मामु भगना की ओर श्रम कल्याण मैदान होते हुए सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचान प्रतिबंधित रहेगा।

> सोहसराय की ओर से आने वाले छोटे वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन एतवारी बाजार तक ही होगा।

> भरावपर की ओर से वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन अस्पताल चौराहा की ओर नहीं होगा।

> भैंसासूर से अस्पताल मोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

> एकंसराय-परबलपुर से आने वाले सभी प्रकार के बड़े एवं छोटे वाहन का प्रवेश एवं परिचालन नूरसराय थानान्तर्गत नारी-तियारी मोड़ तक ही होगा।

पटना/17 नं0 से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन मामु भगिना की ओर निचले सड़क मार्ग से प्रतिबंधित रहेगा।

राजगीर, गिरियक की ओर से आने वाली वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन कारगिल चौक तक ही होगा।

B. वैकल्पिक मार्ग (Alternative Route):-

> सभी प्रकार के छोटे वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन विहारशरीफ शहर में 17 नं0 सोहसराय, पिचासा, बरबीघा बस स्टैंड एवं कारिगल बस स्टैंड की ओर से होगा।

> बिहारशरीफ शहर से राजगीर / नवादा जाने के लिए वाहन मंगला स्थाान से कारगिल चौराहा होते हुए जायेंगे।

> बिहारशरीफ शहर से पटना जाने के लिए 17 नं0, पिचासा का मार्ग रहेगा। साथ ही मछली मार्केट तथा मंगला स्थान के रास्ते से पटना जाने के लिए कारगिल चौक से फ्लाई ओवर का मार्ग रहेगा।

> राजगीर से पटना जाने के लिए वाहनों का कारगिल चौक से पुलिस लाईन होते हुए फ्लाई ओवर मार्ग से परिचालन होगा।

> एकंगरसराय-परबलपुर से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नूरसराय थाना अन्तर्गत नारी-तियारी मोड़ से नूरसराय की ओर जायेंगे।

> रामचन्द्रपुर बस स्टैंड में वाहनों का परिचालन कारगिल चौक से मंगला स्थान होते हुए बस स्टैंड के पिछला गेट से होगा।

> रामचन्द्रपुर बस स्टैंड से संबंधित वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन देवीसराय की ओर नहीं होगा।

> पटना से आने वाली सभी प्रकार के वाहन फ्लाई ओवर के माध्यम से ही राजगीर / नवादा की ओर जायेंगी।

C. पार्किंग स्थल (Parking Place): निम्नांकित स्थलों पर बैरियर लगाने की आवश्यकता :-

> नेशनल हाई स्कूल शेखाना

> किसान कॉलेज परिसर

> सोगरा हाई स्कूल मैदान

> कारगिल बस स्टैंड

> बरविगहा बस स्टैंड

D. ड्रॉप गेट/बैरियर (Drop Gate/Barrier):-

> गोलापुर मोड़ मेन रोड पर

> नारी-तियारी मोड़ मेन रोड पर

> मंगला स्थान एन.एच पर

> कारगिल चौक ग्रेनाईट वर्ल्ड के पास मेन रोड पर

> श्रृंगारहाट मोड़ पर एतवारी बाजार की ओर

> देवी स्थान रॉची रोड, मेन रोड पर

> भैसासूर चौराहा के पास मेन रोड पर

> बड़ी पहाड़ी के पास

> भी-2 मॉल (वॉच टावर के पास)

> मामु भगना फ्लाई ओवर कट के पास