October 18, 2024

खबरें टी वी : बिहार शरीफ नगर निगम के कार्यकारिणी व्यवस्था से नाखुश है शहरवासी, हल्की बारिश के बाद दिखा सड़कों पर कचरे का अंबार, आम जनता त्रस्त…… जानिए पूरी खबर

बिहार शरीफ नगर निगम के कार्यकारिणी व्यवस्था से नाखुश है शहरवासी, हल्की बारिश के बाद दिखा सड़कों पर कचरे का अंबार, आम जनता त्रस्त…

 

 

 

खबरें टी वी : ब्यूरो टीम के साथ प्रेम सिंघानिया की खास रिपोर्ट : बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी कहलाने वाला एक ऐसा आपका शहर है जहा आप सोच नहीं सकते हैं कि हमारे जिले में हल्की बारिश होने के कारण कचरा की पुरी अंबार लग जाती है। आम आदमी की सड़क पर सूअर विचरण करते है । बिहार शरीफ नगर निगम का स्मार्ट सिटी लोगो के लिए सपना हो गया है , यह नजारा वार्ड नंबर 20 बड़ी पहाड़ी मोहल्ले का है, बड़ी पहाड़ी मोहल्ला वासियों को कहना है कि जिलाधिकारी और नगर आयुक्त दोनों को आवेदन दिया गया है सिर्फ आश्वासन ही मिलता है, नगर निगम के कर्मचारी साफ करने नहीं आता है, नाला में पानी भरा हुआ है कूड़े के पूरे अंबार लगी हुई है। आज तक कोई अफसर देखने नहीं आए। जबकि हम लोग भी बिहार शरीफ नगर निगम को टैक्स देते हैं, फिर भी पानी का निकास नहीं है, नाला जहां-तहां टूटा हुआ है। इसलिए यह अंधा कानून है कोई किसी को मतलब नहीं है। जनता कैसे जी रहा है हमारे वार्ड पार्षद इतनी बेकार हैं एक नाली भी साफ नहीं करवा पाते हैं।

 

Other Important News