November 24, 2024

ख़बरें टी वी : अपने-अपने कला के ऐश्वर्य को निखारने में अवल रहे संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चे, कहीं दिखी दीपावली की सजावट, तो कहीं महापर्व छठ की छटा…. शेयर करें खबरों को

अपने-अपने कला के ऐश्वर्य को निखारने में अवल रहे संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चे, कहीं दिखी दीपावली की सजावट, तो कहीं महापर्व छठ की छटा….

 

 

 

विद्यालय के संचालक के द्वारा वातावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की सलाह… दीपों का त्यौहार दीप को कतार बद्ध रखकर मनाए तभी यह कहलाएगी दीपावली….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481: संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल खंदक पर बिहार शरीफ के भव्य प्रांगण में दीपावली के अवसर पर छात्राओं के द्वारा ,आस्था का पर्व छठ पूजा की मार्मिक झाँकी एवं गायन प्रस्तुत की गयी ।

 

 

इस अवसर पर आरोही सिंह ,सुमन कुमारी ,अमृता कुमारी ,सना प्रवीण ,निक्की ,मलीहा फातमा के द्वारा छठ की गीत प्रस्तुत किये गए । इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता ,दीपक सजावट प्रतियोगिता ,रंगोली प्रतियोगिता ,पेपर क्राफ्ट जैसे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

 

 

रंगोली प्रतियोगिता में दशम वर्ग की छात्रा खुशी ,आराध्या ,राजनंदिनी ,श्रेया ,की टीम ने प्रथम विजेता घोषित किये गए ।वर्ग सप्तम की सारा ,अनुष्का ,समीक्षा की ग्रुप द्वितीया स्थान प्राप्त किये जबकि निशा राज,

 

 

फातमा ,आमना अंसारी ,की टीम तृतीया स्थान प्राप्त किये |दीपक सजावट में वर्ग प्रथम की आदीया वर्मा प्रथम ,वर्ग द्वितीया की राज लक्ष्मी इसीका द्वितीया एवं तृतीया स्थान पर चयनित किये गए ।

 

 

चित्रकला प्रतियोगिता में राशि माथुर प्रथम ,आकांक्षा द्वितीया एवं गिरिराज तृतीया स्थान पर विजेता घोषित किये गए । पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता में वर्ग अष्टम की प्रिया रानी प्रथम ,स्वीटी कुमारी द्वितीया एवं सादिया प्रवीण तृतीया स्थान पर चयनित किये गए ।

 

 

कलश सजावट प्रतियोगिता वर्ग नवम की पल्लवी रानी ,कुमारी प्रतिभा ,एवं जिया वर्मा प्रथम ,द्वितीया एवं तृतीया घोषित किये गए ।

 

 

विधालय के सचिव पंकज कुमार एवं निदेशिका खुशबू सिंह ने प्रकाश का पर्व के सुबह अवसर पर सभी छात्राओं को हार्दिक बधाई दिए साथ ही साथ वातावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रदूषण रहित दीपावली मनाने की सलाह दिए।

 

 

इसके अलावे विधालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को आकर्षक उपहार एवं मिठाई प्रदान कर दीपावली की बहुत बहुत शुभकानाएं दिए ।

 

 

Other Important News