#bihar nawada : फ्लिपकार्ड कंपनी से लूट का उद्वभेदन कैश संचालक ने ही रची थी साजिश…जानिए
फ्लिपकार्ड कंपनी से लूट का उद्वभेदन कैश संचालक ने ही रची थी साजिश, दो कर्मियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-अपनी ही ताकत पर हमेशा भरोसा किया करो और जागते रहो की रट लगाने वालों पर जरा संभल कर भरोसा किया करो। मशहूर शायर राहत इंदौरी का यह शेर 12 फरवरी को वारिसलीगंज शहर के पटेल नगर मोहल्ले स्थित फ्लिपकार्ट (देल्हीवेरी) कंपनी के दुकान से हुई लूट की घटना पर सटीक बैठती है। हुआ यूं कि मंगलवार को कंपनी के सहायक प्रबंधक गया जिले के रविरंजन कुमार ने वारिसलीगंज थाना में आवेदन देकर नकाबपोश बंदूकधारी द्वारा हथियार का भय दिखाकर 2 लाख 18 हजार की राशि लूटे जाने की शिकायत की। नतीजतन पुलिस मामले की तफ्तीश में जुड़ने के बाद यह उद्वेदन किया की कैश काउंटर का संचालन करने वाले गया जिले के मोहनपुर थाना के अजनवा गांव निवासी मनोज प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र समीर कुमार उर्फ रिंटू तथा होम डिलीवरी करने वाले नवादा के वारिसलीगंज थाने के भूआलचक गांव निवासी मनोज यादव का 19 वर्षीय पुत्र रामनिवास कुमार उर्फ छोटू ने षड्यंत्र रचकर अपने ही अन्य मित्र को हथियारबंद नकाबपोश बनाकर रुपए की लूट का अंजाम दिया है। स्थानीय थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़ीबरामा एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने बताया कि कैश संचालक समीर कुमार के वारिसलीगंज स्थित आवास से 32000 रुपए की वरामदगी भी की गई है तथा इसी के निशानदेही पर वारिसलीगंज के भुआलचक गांव निवासी रामनिवास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि की घटना में एक अन्य युवक की संलिपिता स्वीकारी गई है जिसके पास लूटी गई शेष राशि के अलावा घटना में शामिल हथियार के रहने की संभावना है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वारिसलीगंज थाने के मसूदा गांव के शिवबालक यादव के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ माफिया की गिरफ्तारी की गई है जिसके यहां से हथियार के साथ शेष राशि की बरामदगी की सूचना है हलांकि पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। वारिसलीगंज व्यवसायी संघ ने सरेआम बाजार में इस तरह की लूट घटना के तुरंत बाद इसके त्वरित उद्वभेदन के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी है।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन