October 19, 2024

ख़बरे टी वी – राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह …. जानिए पूरी खबर

Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर स्थित किला मैदान के समीप नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में फूल – माला व अंग- वस्त्र से सम्मानित कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं फुटपाथ दुकानदारों के नेता डॉ अमित कुमार पासवान , राजगीर के थानाध्यक्ष श्री दीपक कुमार, इंस्पेक्टर अरुण कुमार, दारोगा शंभू प्रसाद, लोक गायक भैया अजीत ,मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल, गोपाल भदानी रमेश कुमार पान, द्वारा सभी बंधुओं को संयुक्त रूप से शराब न पिएंगे ,ना पिलाएंगे ,ना पीने देंगे, एवं पीने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे की शपथ दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कहा कि राजगीर ऋषि-मुनियों व तपस्वीयों की भूमि रही है इस भूमि से जो भी कार्य की शुभारंभ होती है उसकी पूरी दुनिया में ख्याति मिलती है नशा मुक्त अभियान की भी शुरुआत राजगीर से ही की गई थी जिसके कारण आज पूरे बिहार में शराब बंदी कानून लागू है उन्होंने कहा कि असंगठित कामगारों एवं वेंडरों को जल्द ही ई- श्रमिक कार्ड बनाया जाएगा ,ताकि बिहार सरकार ,भारत सरकार के द्वारा उन्हें मिलने वाले हर योजनाओं का लाभ मिल सके , उन्होंने सरकार से ई – श्रमिक कार्ड को बनाने का समय सीमा को और बढ़ाने की मांग भी की। डॉ पासवान ने असंगठित कामगार को उनके हक और अधिकार के बारे में विस्तार से बताएं,

राजगीर के थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार शहर का रौनक है वह सुरक्षा पर हरि भी है जिस दिन दुकानदार अगर दुकान बंद कर देते हैं शहर का रौनक खत्म हो जाती है आज फुटपाथ दुकानदारों ने शराब न पीने, पिलाने की शपथ ली है मुझे पूरा भरोसा है की राजगीर नशा मुक्त की श्रेणी में राज्य व जिले में पहला स्थान पर रहेगा।
मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि एकता में ही बल है सभी दुकानदार संगठित रहें पर्यटकों की सेवा करें, उन्हें हर संभव सहयोग करें तभी हम स्वच्छ राजगीर स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं
लोक गायक भैया अजीत ने साफ-सफाई व स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि आज मुझे फुटपाथ दुकानदारों ने जो सम्मान दिया है उसे मैं जीवन भर याद रखूंगा,

मंच के राजगीर शाखा अध्यक्ष गोपाल भदानी ने कहा कि आगामी 20 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस को और भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर अभी से ही दुकानदारों को तैयारी में जुट जाने को कहा है। इस अवसर पर लौह पुरुष परम पूज्य सोहम मुनि जी महाराज, राजगीर के सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, दरोगा शंभू प्रसाद, आज के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार पान, पूर्व सैनिक कर्मवीर कुमार, सरोज देवी ,मदन बनारसी, मनोज यादव ,अजय यादव ,नगेंद्र यादव ,मंजू देवी ,धर्मेंद्र कुमार आदि लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Other Important News