November 23, 2024

ख़बरे टीवी – ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई, उन्होंने अंग्रेजों का चाल समझते हुए फूट डालो शासन करो कि को नीति को कुचल ते हुए धर्म जाति क्षेत्रवाद का भेज मिटाते हुए राष्ट्रीयता से देश को विरोध किया जो आगे चलकर भारत को आजाद कराने में सहायक बना जिससे आज देश आजाद हुआ…

ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई, उन्होंने अंग्रेजों का चाल समझते हुए फूट डालो शासन करो कि को नीति को कुचल ते हुए धर्म जाति क्षेत्रवाद का भेज मिटाते हुए राष्ट्रीयता से देश को विरोध किया जो आगे चलकर भारत को आजाद कराने में सहायक बना जिससे आज देश आजाद हुआ…

( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा आज को ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन की ओर से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ पर स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी , जिला अध्यक्ष किशोर साव , ऐक्टू के विनोद रजक ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस युगपुरुष थे । उन्होंने देश प्रेम के कारण अंग्रेजों की नौकरी छोड़ थी । इसके बाद बंगाल के देशभक्त चितरंजन दास के संपर्क में आए । गांधीजी असहयोग आंदोलन में भाग लेकर जेल भी गये बाद में गांधीजी से हटकर आजाद हिंद फौज का गठन किया और उन्होंने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” नेताजी ऐसे ही नहीं कहे जाते थे, 

क्योंकि उनमें सबको साथ लेकर चलने का नेतृत्व गुण था इसलिए किसानों मजदूरों को संगठित करने नौजवानों को कठोर अनुशासन के अंतर्गत स्वयं सेवक दलों में संगठित कर जाति प्रथा का बहिष्कार कर महिलाओं को भागीदारी को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए इसलिए उन्होंने एक अलग से बटालियन द रानी ऑफ़ झांसी रेजिमेंट भी बनाई थी उन्होंने कहा था कि परिवार समाज शिक्षित होगा तो देश से कुप्रथा व अंधविश्वास का अंत होगा ।
उन्होंने अंग्रेजों का चाल समझते हुए फूट डालो शासन करो कि को नीति को कुचल ते हुए धर्म जाति क्षेत्रवाद का भेज मिटाते हुए राष्ट्रीयता से देश को विरोध किया जो आगे चलकर भारत को आजाद कराने में सहायक बना जिससे आज देश आजाद हुआ।

इस मौके पर सीपीआई के मोहन प्रसाद , किसान नेता शिव कुमार यादव , शैलेन्द्र कुमार , राजेन्द्र राउत ,अनिल कुमार , अजय कुमार , विजय कुमार , मो ० लाल बाबू , मो० जहाँगीर , सिकंदर रविदास , रामरत्न रविदास , आदि लोग उपस्थित थे ।