November 24, 2024

ख़बरे टी वी – नूरसराय प्रखंड जदयू कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती मनाई गई…… जानिए पूरी खबर

दलितों शोषितों वंचितों के मसीहा थे बाबा साहब :- श्रवण कुमार..

ख़बरे टी वी – शुभम की रिपोर्ट – 9334598481 – नूरसराय प्रखंड जदयू कार्यालय में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार विधान पार्षद रीना यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बाबा साहब शोषित वंचितो दलितों के मसीहा थे उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था।
डॉ. आंबेडकर का लक्ष्य था- ‘सामाजिक असमानता दूर करके दलितों के मानवाधिकार की प्रतिष्ठा करना। अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है।

वे एक समाजसेवी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। बाबा साहब के सपनों को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी साकार कर रहे हैं सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने की शुरुआत समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों से की गई है।

महिलाओं को नौकरियों में आरक्षण ग्राम पंचायत एवं स्थानीय निकाय में आरक्षण देकर आधी आबादी का समुचित विकास किया है आज महिलाएं हर क्षेत्र में बिहार के विकास में योगदान दे रहें है। इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष नरेन्द्र कु निराला उर्फ सोनी लाल, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नालंदा धनंजय देव, बबलू मुखिया , सिक्कु मुखिया, वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद, डा सुनील दत्त, शैलेंद्र गराई, भोला जी , राजेश कुमार, सुधीर कुमार , अभिशेक पटेल , राकेश कुमार, तन्नू सिंह, जनार्धन चंद्रवंशी, पप्पू मुखिया ।

Other Important News