खबरें टी वी : उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई दर्जनों शराबी एवं शराब से जुड़े कारोबारियों को धर पकड़ा , जिसमें एक के पास से मिला कट्टा के साथ जिंदा कारतूस… जानिए पूरी ख़बर
नालंदा में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई दर्जनों शराबी एवं शराब से जुड़े कारोबारियों को धर पकड़ा , जिसमें एक के पास से मिला कट्टा के साथ जिंदा कारतूस…
ख़बरें टी वी : 9334598481 : रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट : बिहार में इन दिनों उत्पाद विभाग द्वारा नशेड़ियों और उसके धंधेबाजों के खिलाफ़ महाअभियान चलाया है. जहां हर रोज़ दर्जनों नशेड़ियों को गिरफ्तार कर जुर्माना लगा उसे दंडित भी किया जाता है. उसी क्रम में आज नालंदा के उत्पाद विभाग द्वारा उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में महाअभियान चलाया गया. जहां ज़िले के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 88 लोगों को पकड़ा गया जिनमें 66 नशेड़ी और 22 शराब माफिया के साथ 110 लीटर शराब भी बरामद किया गया है.
इसी कड़ी में एक युवक उत्पाद की टीम ने देसी कट्टा और एक ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताक्ष के बाद दीपनगर थाना को सौप दिया है. वहीं, उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की गई. इस मौक़े पर बिहार शरीफ, हिलसा और राजगीर अनुमंडल में टीम बनाकर देवीसराय, मघड़ासराय, बेलदरिया, सुल्तानपुर, अंधना, कखड़िया, अस्थावां, बिंद, कतराही, दीपनगर, चकदिलावर, थरथरी, राजगीर, विस्थापित नगर समेत अन्य जगहों पर सघन छापेमारी की गई…