• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: सृजन के कलाकारों के द्वारा गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया….

Bykhabretv-raj

Sep 26, 2025

 

 

 

 

कलाकारों ने दिया स्वच्छता का संदेश…

रहिया में फेकब जे कचरा
घरवा मे आई दुख के दिनवा नाs…
की चाची हो कचरा जाकर फेंकीह कूड़े दानवा ना ….
की दीदी हो कचरा जाकर फेंकीह कूड़े दानवा ना ……

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: स्वच्छता ही सेवा 2025 के अंतर्गत नगर पंचायत सिलाव के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति कई कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में नगर पंचायत सिलाव के ओर से सृजन के कलाकारों के द्वारा नगर पंचायत सिलाव के विभिन्न वार्डों में गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया नुक्कड़ नाटक में साफ सफाई के साथ-साथ कचरा प्रबंधन पर जोर देते हुए नीला और हर डब्बा का उपयोग करने पर जोर दिया गया l मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव,नालंदा, पावापुरी एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 काफी नजदीक है स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे में बताया कि भारत में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता और सफाई का एक वार्षिक मूल्यांकन और रैंकिंग अभ्यास है, जिसके आधार पर पता चलता है कि जो नगर पंचायत जितना स्वच्छ है उतना ही वहां के लोग जागरूक और आदर्श माने जाते हैं और उसी के आधार पर उसका मूल्यांकन या रैंकिंग दिया जाता है l

 

 

हम तमाम नगर पंचायत सिलाव के सम्मानित समाजसेवी, बुद्धिजीवी, जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण, व्यावसायिक दुकानदार, फुटपाथ दुकानदार एवं सम्मानित जनता से हम निवेदन करते कि अपने नगर पंचायत को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान करें और अपने नगर पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छे अंक में शामिल करें साथ ही भैया अजीत ने सिंगल यूज पॉलीथिन प्लास्टिक, थर्मोकोल का बहिष्कार कर जुट एवं कपड़े का थैली का इस्तेमाल करने पर जोर दिया l यत्र तत्र गंदगी ना फैलाकर कचरा को कूड़ेदान में ही डालने का अपील कि l नाटक में बादल राज,अरविंद कुमार, विजय राम, सुनील पंडित रूद्रेश कुमार, मणिकांत गौतम कुमार और नथुनी दास आम भूमिका निभाई ।