ख़बरे टीवी – अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट आज 28 वें दिन भी तीनों काला कृषि कानून के विरोध में धरना जारी रहा, नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लाया , जीएसटी लाया और अब तीनों कृषि काला कानून लाकर हिंदुस्तान को बेचने पर आमादा…
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति नालंदा के द्वारा अस्पताल चौराहा बिहारशरीफ के निकट आज 28 वें दिन भी तीनों काला कृषि कानून के विरोध में धरना जारी रहा, नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लाया , जीएसटी लाया और अब तीनों कृषि काला कानून लाकर हिंदुस्तान को बेचने पर आमादा…
( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – नालंदा धरना की अध्यक्षता चंद्रशेखर प्रसाद ने किया उन्होंने कहा कि एक सोची समझी साजिश के तहत किसानों की जमीनों से बेदखल करने हेतु यह तीनों काला कानून लाया गया है, हम इसे जन जन तक पहुंचा कर आंदोलन को तेज कर कानून की वापसी तक लड़ाई लड़ते रहेंगे, धरना को संचालित करते हुए बी के एम यू के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लाया , जीएसटी लाया और अब तीनों कृषि काला कानून लाकर हिंदुस्तान को बेचने पर आमादा है। इन्होंने रेल बेचने हवाई जहाज बेचने सेल फोन बेचने, इलायची बेचने और फायदा पहुंचाने वाली तमाम सरकारी सेक्टरों को घाटा दिखाकर, अडानी, अंबानी जैसे लोगों के हाथों बेचने पर तैयार है,
इससे भी जब संतुष्टि नहीं मिली तो अब अंततः अन्नदाता को ही जमीन से बेदखल कर खाद सुरक्षा अधिनियम को ही समाप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम को भी संशोधित कर पूंजी पतियों को असीमित भंडारण कर 85% लोगों को भूखे मारने की साजिश की जा रही है, हम इसे चलने नहीं देंगे, हमारी लड़ाई कानून वापसी तक जारी रहेगी, धरना को लौगी शर्मा , नरेश यादव, मुरारी प्रसाद, सुशील कुमार ,शैलेंद्र प्रसाद ,शैलेंद्र कृष्णा, अविनाश सिंह ,संतलाल लाल आदि ने संबोधित किया और संकल्प लिया कि इस आंदोलन को चलाते रहेंगे अमित मेहता ,असगर भारती, महेंद्र प्रसाद, प्रोफ़ेसर शिव कुमार यादव व अन्य उपस्थित रहे.