November 23, 2024

#nalanda: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की AGM Meeting एवं Managing Committee के निर्वाचन किया जाना है… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की AGM Meeting एवं Managing Committee के निर्वाचन किया जाना है…

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

 

 

खबरें टी वी: सचिव, रेड क्रॉस सोसायटी ,नालंदा -सह-
अनुमंडल पदाधिकारी ,बिहारशरीफ द्वारा सूचित किया गया है कि
माननीय राज्यपाल के प्रधान सचिव के पत्रांक-स्था0/IRCS-03/2021 (पार्ट)-971/रा0स0(|||)
दिनांक-29/05/2024 एवं जिला पदाधिकारी, नालन्दा के आदेश दिनांक 05.09.2024 के आलोक में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी की AGM Meeting एवं Managing Committee के निर्वाचन किया जाना है। तद्‌नुसार प्रश्नगत निर्वाचन हेतु तिथि एवं स्थान निम्नवत है।

(1) दिनांक- 07.09.2024 को पुनः मतदाता सूची प्रकाशन

(2) दिनांक – 07.09.2024 से 23.09.2024 तक पुनः दावा आपत्ति अनुमंडल कार्यालय, बिहारशरीफ।

(3) दिनांक- 23.09.2024 को Managing Committee की बैठक अनुमंडल कार्यालय, बिहारशरीफ में आहुत जिसमें दावा आपत्ति को निराकरण बताया जाय एवं निर्वाचन की प्रक्रिया (जैसे कितने सदस्य Managing Committee में चुने जाने है इत्यादी) पर चर्चा।

(4) दिनांक- 23.09.2024 से 28.09.2024 के आ0 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय, बिहारशरीफ में Nomination तद्‌नुसार दिनांक-30 09:2024 को पूर्वा0 11:00 बजे तक स्क्रूटनी।

(5) दिनांक- 30.09.2024 को निर्वाचन हेतु AGM की बैठक पूर्वाहन 11:00 बजे टाउन हॉल, बिहारशरीफ (कर्पूरी भवन) हॉस्पीटल मोड़ , बिहारशरीफ, नालन्दा में आहुत करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया संम्पन्न।

अतः सभी आजीवन सदस्य भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा, नालन्दा से अनुरोध है कि निर्धारित तिथि एवं समय पर अपना-अपना परिचय पत्र (वोटर कार्ड , आधार कार्ड एवं ड्राईवरी लाईसेंस) के साथ
कर्पूरी भवन, (टाउन हॉल) हॉस्पीटल मोड, बिहारशरीफ, नालन्दा में उपस्थित होना सुनिश्चित करेगे।