ख़बरें टी वी : गिरियक प्रखंड नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेज होने लगी है, कई प्रत्याशी अब निकले क्षेत्र में लोगों से कर रहे हैं मुलाकात…. शेयर करें खबरों को
गिरियक प्रखंड नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेज होने लगी है, कई प्रत्याशी अब निकले क्षेत्र में लोगों से कर रहे हैं मुलाकात….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम के साथ बसंत कुमार की खास रिपोर्ट : गिरियक प्रखंड नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी अब तेज होने लगी है. एक ओर जहां प्रशासन ने तैयारियों पूरी हो चुकी तो दूसरी ओर भावी प्रत्याशियों ने अपने – अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है. इस बार मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व
वार्ड पार्षद के लिए चुनाव होने हैं. सभी प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न भी आवंटित हो चुके हैं । इसी क्रम में पावापुरी नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रविशंकर कुमार उर्फ राजा बाबू पावापुरी क्षेत्र सभी गांवों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है । इस दौरान उन्हें क्षेत्र के लोगों का भरपूर एवं अपार समर्थन भी मिल रहा है । क्योंकि कोरोना महामारी के लॉक डाउन के समय रविशंकर कुमार उर्फ राजा बाबू ने गरीब असहाय लोगों को राशन एवं अन्य मूलभूत जरूरी की मदत खुले दिल से की थी ।
इसके अलावा कंबल वितरण से लेकर अन्य सामाजिक कार्यों में भी लगातार वे क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं ।
इस अवसर पर समर्थकों से बात करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा ,जल निकासी ,पेयजल कचरा प्रबंधन आदि मूलभूत समस्या को दूर करेंगे इधर उनके समर्थकों का कहना है कि राजा बाबू कई सालों से गरीबों को मदद करते हुए नजर आ रहे हैं जो की हर दुख सुख में गरीबों के साथ रहने वाले मसीहा हैं,जन सम्पर्क के दौरान राजा बाबू ने कहा कि बस सहयोग कीजिये कभी शिकायत का मौका नही देंगे ,वादा नही विकास करेंगे…