#nawada : श्री रामलला मंदिर के उद्घाटन को लेकर वारिसलीगंज बाजार में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च….जानिए
श्री रामलला मंदिर के उद्घाटन को लेकर वारिसलीगंज बाजार में प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की गई शांति की अपील….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
अफवाहों से बचे और अफवाह फैलाने वाले की जानकारी पुलिस पदाधिकारी तक पहुंचाएं….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) : कल 22 जनवरी को यूपी के अयोध्या में श्रीराम मंदिर उद्घाटन तथा जिले के शहर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर रविवार को नवादा पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाली। फ्लैग मार्च डीएम आशुतोष कुमार वर्मा के आदेश की आलोक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद, पुलिस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरमा महेश चौधरी, अंचल अधिकारी प्रेम कुमार , उप थाना प्रभारी राजू कुमार, एसआई नागेंद्र ठाकुर आदि के द्वारा प्रखंड मुख्यालय, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों पर लगातार पुलिस बलो के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
विज्ञापन
आपको बता दे कि पूरे जिले में विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। सभी असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी निगरानी के लिए विशेष पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। वही फ्लैग मार्च का नेतृत्व एसडीएम अखिलेश प्रसाद ने की । फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने लोगों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च वारिसलीगंज थाना से निकलकर बाजार होते हुए संवेदनशील एवम अतिसंवेदनशील जगहों पर घुमा। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।
विज्ञापन
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन