संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रांगण में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षल्लास के साथ मनाया गया….
ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी : बिहार शरीफ के सकुनत रोड स्थित संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के भव्य प्रांगण में देश का 76वां गणतंत्र दिवस हर्षल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के सचिव पंकज कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया गया उनके साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, छात्राओं ने झंडों को सलामी दिए एवं छात्राओं के बीच मिठाइयां वितरण किया गया । गणतंत्र दिवस के पूर्व छात्रों के बीच ओपन क्विज एवं राइटिंग प्रतियोगिता किया गया था,
ओपन क्विज में मोहिनी, अन्नू, पुष्पा, अलीशा, अनोखी सहाय, प्राची कुमारी प्रथम विजेता घोषित किए गए वही मायरा सिद्दीकी, कहकशा नाज , निक्की रानी , आकांक्षा राय, सानिया एवं मानसी सिंह उपविजेता घोषित किए गए । राइटिंग कंपटीशन में सुहाना, राजनंदनी, सवाना, आरोही, मनीषा, विजल, सपना, पटेल खुशी वैष्णवी प्रथम विजेता घोषित किए गए। विद्यालय सचिव पंकज कुमार एवं निर्देशिका खुशबू सिंह ने सभी छात्राओं को पुरस्कृत किए।