BR24D0022892 -REG. BY CENTRAL GOVT.

#nalanda : बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 76 में वर्षगांठ मनाई गई….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 76 में वर्षगांठ मनाई गई….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

#ख़बरें टी वी : आज बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में गणतंत्र दिवस की 76 में वर्षगांठ मनाई गई है इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों ने अनेक प्रकार के कल्चरल प्रोग्राम एवं डांस का आयोजन किया जिससे उपस्थित सही दश को एवं अभिभावक को ने बच्चों के स्नेह के लिए खूब तालियां ठोकी इसमें उपस्थित बच्चों एवं बच्चियों सिमरन कुमारी खुशी कुमारी जैन मंदसौर मंशा मंसूर आयुष कुमार आशू कुमार प्रिंस आदि बच्चों एवं बच्चियों ने एक से बढ़कर एक अपनी कला एवं संगीत का प्रदर्शन किया …

 

 

साथ ही आज विद्यालय में बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पारितोषिक वितरण भी की गई जिसमें बच्चों की डायरी बच्चों की उपस्थित और साथ ही कस में अब बनाने वाले बच्चों को भी पारितोषिक दी गई इसमें सहयोगी शिक्षक गणों ने भी बस चढ़कर के बच्चों को उत्साहित किया जिससे बच्चे उनकी प्रेरणा से अनेक प्रदर्शन किया आज गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर लोगों ने यह भी शपथ ली कि हम लोगों को कानून के दायरे में रहकर कार्य करना है क्योंकि गणतंत्र दो शब्दों के मेल से बना है…

 

 

गन जोड़ तंत्र गन मींस व्यक्ति और तंत्र तंत्र मतलब कानून हम लोगों को भारत के संविधान की इज्जत करनी चाहिए और संविधान में उदित बातों को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए जिससे कि हमें कोई ऐसा कार्य न कर पाए जो हमारे कानून से अलग हो लोगों ने आजकल 76 में गणतंत्र दिवस पर जिलेबिया खली और एक दूसरे को भी खिलाएं यह त्यौहार हम लोगों का राष्ट्रीय त्योहार है इस त्यौहार में हमारे जितने भारतवासी हैं सभी एक समान है चाहे वह किसी धर्म संप्रदाय के हो या कोई उच्च नीच हो सभी एक समान होकर के हम लोग झंडे की सलामी देते हैं और इस गणतंत्र को अक्षम रखने की कसम खाते हैं जय हिंद जय भारत….