#nawada : विवेकानंद पब्लिक स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया…. जानिए
विवेकानंद पब्लिक स्कूल का 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा) :-वारिसलीगंज नवादा एसएच 83 मुख्य पथ में कमलिया मिल के पास स्थित सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विवेकानंद प्लस 2 पब्लिक स्कूल में रविवार को समारोह पूर्वक 23वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में स्कूल के वरीय निदेशक सचिदानंद सिन्हा, निदेशक शीतल सिन्हा, प्राचार्य परमानंद ने संयुक्त रूप से समारोह मंच का विधिवत उदघाटन किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चुन्नू कुमार ने किया जबकि मंच संचालन विद्यालय की छात्रा अपराजिता एवं तिलांजलि रानी के द्वारा किया गया।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य परमानंद ने स्कूल स्तर की विभिन्न खेल, निबंध, चित्रांकन, वाद विवाद, नृत्य, गीत के अलावे पठन पाठन प्रतियोगिता आदि में सफल बच्चो को पुरस्कृत किया। प्राचार्य ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों से उपस्थित अविभावकों को अवगत करवाया। उन्होंने अविभावकों को उनके बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के प्रति आश्वस्त किया। इस मौके पर गुरु वंदना से शुरू हुआ सांस्कृतिक सफर में सबसे पहले गुरु वंदना से शुरू हुआ। इस क्रम में समाज की कई ज्वलंत समस्याओं यथा आधुनिकता के इस दौर में बच्चों द्वारा माता पिता को बुढ़ापे में वृद्धाश्रम का रास्ता दिखाना, देश मे संचालित स्वच्छता मिशन के प्रति उपस्थित अविभावकों एवं बच्चों को जागरूक करने को ले स्वच्छता गीत- गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल का संदेश गीतों के माध्यम से दिया। जबकि बिहार गीत के तहतए कइसन अपन है बिहार यहीं जनमली सीता मईया, वाल्मीकि एवं वेद रचैया, अइसन अपन है बिहार… गाया। समूह नृत्य में एक से बढ़कर एक देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। देश रंगीला रंगीला पर छात्रों के नृत्य की काफी प्रशंसा हुई। छात्राओं की सामूहिक गीत- छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नईना मिलाइके। इस दौरान नृत्य प्रतियोगिता में गौरी, सलोनी, श्रुति का ग्रुप प्रथम, थीम नृत्य में राधिका का ग्रुप, बेस्ट गायन में पूर्णिमा पांडेय को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला। कक्षा 10 बी की साइमन रानी स्टूडेंट्स आफ द ईयर के पुरस्कार पाई। टीचर आफ द ईयर सतीश कुमार, बेस्ट कोरियोग्राफर 10 बी की दिव्यांशी झा, बेस्ट एंकरिंग 10 ए की जिलांजली रानी, बेस्ट हाउस आफ द ईयर ग्रीन हाउस के पुरस्कार से सम्मानित हुई। मौके पर शिक्षक सीताराम, राजेश, हरेराम सहित प्रधान लिपिक राजेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन