December 4, 2024

ख़बरे टी वी – जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नेता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई….

KHABRE TV – 9334598481 – आज दिनांक 28 जुलाई 2021 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत नेता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद जी की 13वीं पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

तत्पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा की नागेश्वर बाबू की सोच को ही हम लोग लेकर चलने का काम कर रहे हैं उनका सोच जिला कांग्रेस के सभी लोगों को साथ लेकर चलने एवं जनता के दुख दर्द में सहयोग के साथ-साथ जिले में जनता की परेशानियों के लिए प्रशासन के समक्ष आवाज उठाना था इसे आज भी जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा बखूबी निभाने में लगी हुई है राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति जी ने उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को बताया कि उनका जीवन सादगी भरा था वह सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे

कार्यकर्ताओं को वह हमेशा मान मनोबल एवं उन्हें कैसे तरजीह दी जाती है यह वह बखूबी निभाते थे उन्होंने अपने अध्यक्षता काल में कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूत किया था साथ ही साथ जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा का कार्यालय का जीर्णोद्धार भी किए थे जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह ने उनके जीवन एवं पार्टी के प्रति समर्पित रहने का उदाहरण सभी के सामने पेश किया उन्होंने कहा कि स्व नागेश्वर बाबू कभी भी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़े यद्यपि उनके सामने बहुत सारे ऐसे अवसर आए जब छेत्रिय दल के द्वारा उन्हें विधानसभा का चुनाव एवं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए कहा गया फिर भी उन्होंने बिना विधायक और लोकसभा का लालच किए कांग्रेश पार्टी की सेवा की, आज पुनः हम लोगों को उनके जैसे नेता की आवश्यकता आ पड़ी है

जिला महासचिव नंदू पासवान ने कहा कि आज हम लोगों के बीच नागेश्वर बाबू नहीं है लेकिन उन्होंने अपने सुपुत्र दिलीप कुमार को इस लायक बनाया की आज वह जिला कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे हैं आज उनकी कमी हम लोगों को खलती जरूर है लेकिन किसी न किसी रूप में हम लोग उनके चेहरे को दिलीप कुमार के चेहरे में याद करते रहते हैं दिलीप कुमार भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने का कार्य कर रहे हैं

आज दिलीप कुमार की अगुवाई में नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी पूरे प्रदेश में सबसे अब्बल है यह नागेश्वर बाबू की ही देन है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार प्रवक्ता मुन्ना पांडे रविंद्र कुमार ,सर्वेंद्र कुमार, साकेत प्रताप उषा देवी ,फरहत जबीं, सेवादल चेयरमैन बच्चु प्रसाद इंटक अध्यक्ष अमित पांडे राजेश्वर प्रसाद महताब आलम गुड्डू राजीव कुमार गुड्डू उदय कुशवाहा सत्येंद्र पासवान सौरभ रंजन मोहम्मद उस्मान गनी सौरभ कुमार बाल्मीकि यादव सुभाष कुमार बिंदेश्वर प्रसाद बुंदेला यादव राजीव रंजन कुमार संजीव कुमार सिकंदर यादव के अलावे सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता गण मौजूद थे॥