September 16, 2024

#nalanda: सैनिक स्कूल नालंदा में धूम-धाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस… जानिए

सैनिक स्कूल नालंदा में धूम-धाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस…

शिक्षक होता है राष्ट्र का सच्चा भविष्य-द्रष्टा – मेजर जनरल विकास भारद्वाज ,विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग,झारखंड और बिहार , चेयरमैन लोकल बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन , सैनिक स्कूल नालंदा ….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481.. हमारी मुहिम… नशा मुक्त हर घर …

… बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे …

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: सिलाव, 05 सितम्बर 202, नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ । मेजर जनरल विकास भारद्वाज ,(विशिष्ट सेवा मैडल ) जनरल ऑफिसर कमांडिंग बिहार-झारखण्ड सह सैनिक स्कूल नालंदा के स्थानीय प्रशासनिक निकाय के अध्यक्ष इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे । आज का कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षणिक भवन(कलाम ब्लॉक) में मुख्य अतिथि के आगमन के साथ प्रात: 7:45 बजे प्रारंभ हुआ । मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य -छात्रों ने सशस्त्र गारद की सलामी दी तत्पश्चात मेजर जनरल भारद्वाज ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में आपने देश के तमाम शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला । अपने संबोधन में आपने । विद्यालय प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की उन्होंने सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य छात्र -छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि आपके आत्मविश्वास को देखकर लग रहा है कि सैनिक स्कूल नालंदा के सभी छात्र-छात्राओं की परवरिश योग्यतम हाथों से हो रही है । उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है आप इतना समर्थ बनें कि अपने साथ-साथ अपने परिवार, समाज तथा देश के आकांक्षाओं की पूर्ति कर सकें । उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आपको नालंदा में पढ़ने का अवसर मिला है, क्यों कि नालंदा प्राचीन काल से शिक्षा एवं ज्ञान की भूमि है’ इसकी अपनी एक परंपरा है और हमें विश्वास है कि शिक्षण-अधिगम की इस परम्परा को आगे बढाते हुए आप सैनिक स्कूल नालंदा के ध्वज को सबसे ऊँचा फहराने में सक्षम होंगे । आपने शिक्षकों के महत्त्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है , वह देश और समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप भावी पीढ़ी को आकार देता है । हमें सदा सर्वदा अपने शिक्षकों पर विश्वास एवं उनके प्रति श्रद्धा का भाव रखना चाहिए । आज के दिन हमें देश के महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन से सीख लेकर राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर होना चाहिए ।
इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कर्नल भूपेंद्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल अमित कुमार त्यागी,सभी छात्र-छात्राएँ, शिक्षक, प्रशासनिक कर्मी एवं सामान्य कर्मी उपस्थित रहे …