October 18, 2024

#Bihar : BSWAN के माध्यम से उपविकास आयुक्त श्री वैभव‌ श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

BSWAN के माध्यम से उपविकास आयुक्त श्री वैभव‌ श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन…..

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज BSWAN के माध्यम से उपविकास आयुक्त श्री वैभव‌ श्रीवास्तव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) / लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के सफल‌ क्रियान्वयन की समीक्षा की गई ।
समीक्षा बैठक में लक्षित ग्राम पंचायतों से स्वच्छता शुल्क संग्रह के लिए जागरुकता अभियान का नियमित संचालन का निदेश दिया गया। हर वार्ड में स्वच्छता शुल्क संग्रह करने हेतु कार्य योजना का निर्माण कर‌ परिवार के सदस्यों को जागरुक करने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायतों में संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन‌ के नाम से संचालित बैंक खाता में जमा कराते हुए स्वच्छता मित्र एप्प पर प्रविष्ट करने का निदेश दिया गया। प्रखण्ड समन्वयक बैंक पावती तथा कटे हुए स्वच्छता शुल्क के रसीद से मिलान उपरांत स्वच्छता मित्र पर स्वीकृति देने का निदेश दिया गया। प्रत्येक माह ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन‌ के मद में संग्रहित राशि का अंकेक्षण ग्राम पंचायत के लेखापाल से कराने का निदेश दिया गया।

 

 

 

ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन घर तथा प्रतिष्ठानों से कचरा का उठाव किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक भाव जागृति के लिए जागरुकता अभियान संचालन का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायतों में स्वच्छता से पंचायत सुंदर तथा स्वच्छ दिखेगा।
अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल‌ तथा अंचल‌ कार्यलय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने का निदेश दिया गया। नाडेप का निर्माण मानक अनुसार कराने का निदेश दिया गया।
इस बैठक में श्री निगम झा, सहायक परियोजना पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन, जिला समन्वयक , श्री रोहित कुमार, जिला सलाहकार (CB & IEC), सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड समन्वयक तथा सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल थे।

 

 

 

Other Important News