ख़बरें टी वी : सूवे का न्याय के साथ विकास का मांडल देश के लिए बना अनुकरणीय:- श्रवण कुमार…जानिए पूरी ख़बर
सूवे का न्याय के साथ विकास का मांडल देश के लिए बना अनुकरणीय:- श्रवण कुमार….
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वेन प्रखंड के मांडी गांव में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।1.मुख्य सड़क से लेकर अनुज राम को घर तक मिटटी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य 2.ग्राम मांडी के महेन्द्र मांझी के घर से हरी प्रसाद तक ईट सोलिंग एवं मिटटी भराई कार्य 3.ग्राम मांडी इलनग मांझी के घर से उपेंद्र ठाकुर के घर तक ईट सोलिंग एवं मिटटी भराई कार्य 4.मांडी में चंद्रदेव यादव के घर से बिटु महतो के घर तक मिटटी भराई एवं ईट सोलिंग कार्य का उद्घाटन। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सूवे में विकास की गंगा बह रही है।न्याय के साथ विकास और सुशासन का मांडल का अनुशरण कई प्रदेश की सरकारें कर रही है।हमारी सरकार गांवों को स्मार्ट बनाने का काम कर रही है।
गांव के विकास का सपना जो राष्ट्र पिता महात्मा गांधी बाबा साहब डा अंबेडकर सरदार वल्लभभाई पटेल,राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण,कर्पूरी ठाकुर ने देखा था उसे बिहार की धरती पर उतारने का काम देश के लोकप्रिय एवं जनप्रिय नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है।समाज के शोषित वंचितो पिछड़ों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जा चुका है। हमारी सरकार बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करती है।महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में जो काम बिहार में हुआ वो अद्वितीय है।हर वर्गों का हर क्षेत्रों का समुचित विकास हो रहा है। केंद्र सिर्फ जुम्लेवाजी कर अफवाह फ़ैलाकर समाज को तोड़ने एवं ठगने का काम कर रही हैं देश के किसान बेहाल है उद्योगपति मालामाल है युवा बेरोजगार हैं महंगाई से जनमानस का बुरा हाल है।
बिहार में हुए कार्यों का जोड़ा देश का कोई राज्य में नहीं लगा सकता है।हर घर बिजली हर घर पानी हर घर पक्की नली गली हर घर शौचालय पर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव जीतू मांझी मुखिया कारू तांती विजय मुखिया मो कलीम शम्भू पासवान मधुसुदन मांझी सोनू शर्मा प्रमोद यादव अखिलेश प्र बिहारी प्र चंद्रदीप प्र देवनंदन प्रसाद दिनेश प्रसाद लखन राम सुनील कुमार सुनील मांझी भागवत साव बिहारी प्र जितेंद्र चंद्रवंशी मुन्नी प्र अरविंद पासवान शैलेंद्र कुमार अशोक कुमार संजय कुमार रामप्रवेश प्रसाद बब्लू अमरिस कुमार मिन्टु प्रसाद नागमनी प्र आदि लोग उपस्थित रहे…