राजगीर प्रखंड के विभिन्न गांवों में नि:शुल्क कीटनाशक मच्छरदानी वितरण शिविर का सफल आयोजन..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें Tv: राजगीर प्रखंड अंतर्गत बंगाली पाड़ा नगर परिषद, बेलदार बिगहा एवं बढ़वना गांव में *सोशियो इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टिट्यूट (सेरी)* एवं *इंजीनियर राजेश कुमार* के संयुक्त तत्वावधान में *कॉनकॉर (कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड)* की *CSR पहल* के अंतर्गत नि:शुल्क कीटनाशक मच्छरदानी वितरण शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में *बीपीएल परिवारों* के बीच *स्वास्थ्य मंत्रालय एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)* द्वारा अनुमोदित कीटनाशक मच्छरदानियों का वितरण किया गया। लाभार्थियों को डेंगू एवं मलेरिया जैसे रोगों से बचाव, स्वच्छता, और मच्छरदानी के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग की जानकारी भी दी गई।
यह पहल *माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार* की अनुशंसा पर *सेरी संस्था* द्वारा चलाई गई, जिसके माध्यम से राजगीर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बल मिला।
लाभान्वित ग्रामीण परिवारों ने *सेरी संस्था* के पदाधिकारियों — *रघुवंश सिंह, शुभम सिंह, विनय कुमार यादव, इंजीनियर राजेश कुमार एवं मुनचुन कुमार* के प्रति आभार प्रकट किया।
पिछले दो दिनों से लगातार राजगीर प्रखंड में जगह जगह कैम्प लगा के कीटनाशक मछरदानी कि वितरण और डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
कार्यक्रम में सामाजिक जागरूकता और जनहित के उद्देश्य से ग्रामीण समुदाय की सक्रिय सहभागिता उल्लेखनीय रही। यह पहल स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध हुई है।
