October 18, 2024

ख़बरें टी वी : स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को आना होगा आगे : डा. मानव….. जानिए पूरी ख़बर

 

 

स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को आना होगा आगे : डा. मानव

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो रिपोर्ट : हिलसा ( नालंदा ) उच्च माध्यमिक विद्यालय ज़ुनियार के प्रांगण में गुरुवार को बाल संगोष्ठी का आयोजन किया गया . इस दौरान जहां बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्वच्छता को लेकर चर्चा की वहीं अपने द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों का उल्लेख भी किया . इस मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि इंसान तभी जीवित रह पाएगा जब पेंड पौधे होंगे . आजकल तेजी से पौधों को काटा जा रहा है जबकि पौधा रोपने का कार्य उतने तेज गति से नहीं हो पा रहा है . श्री मानव ने साफ़ सफ़ाई की महत्ता पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए गर्मी की छुट्टी का सदुपयोग करने का आह्वान किया . उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ ऐसे रचनात्मक कार्यों में भाग लेने से मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है . इस तरह के आयोजन में बच्चों को आगे आना चाहिए . कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने नशा का सेवन नहीं करने का भी संकल्प लिया . इस अवसर पर ओंकार नाथ सुंदरम , सूर्यमणि कुमार, आशा कुमारी, अनिता कुमारी, संजय कुमार, दिनेश भगत , रश्मि सिन्हा, सतीश कुमार, नीलम कुमारी, सुबोध कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे .

 

Other Important News