October 18, 2024

#nalanda: सह शैक्षिक गतिविधि में छात्रों व शिक्षकों ने किया पौधारोपण…. जानिए

 

 

 

 

 

सह शैक्षिक गतिविधि में छात्रों व शिक्षकों ने किया पौधारोपण….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 14 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी: अर्धवार्षिक परीक्षा में सह शैक्षिक गतिविधि अंतर्गत सिलाव प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दरियासराय में छात्रों व शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। प्रधानाध्यापक लाल बाबू नयन ने कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा में आज सह शैक्षिक गतिविधि में विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय को हरा भरा बनाने के सोच के साथ वृक्षारोपण और उसका संरक्षण की शपथ ली है वह प्रशंशा के काबिल है । शिक्षक मो 0 नजमुद्दीन ने कहा की आज के बच्चे कल के भविष्य है और इनके कंधों पर ही देश टिका हुआ है। जब धरती हरी भरी रहेगी तो पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो बहुत सारी बीमारियां दूर रहेगी। इस अवसर पर मुकेश कुमार सिन्हा, धीरज कुमार अकेला, मो० शब्बीर अख्तर , रोहित कुमार , कंचन कुमारी , अर्चना देवी, सत्येंद्र कुमार , श्याम नारायण प्रसाद, रीता कुमारी , संगीता कुमारी , कुमारी वीणा सिन्हा, रौनक जहां,रंजू कुमारी, निभा कुमारी, नवल किशोर प्रसाद, अशोक कुमार, हीरा लाल यादव ने वृक्षारोपण किया।