October 19, 2024

खबरें टी वी : जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है – श्रवण कुमार…….. जानिए पूरी खबर

जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है:- श्रवण कुमार

 

 


खबरें टी वी : 9334598481: शुभम की रिपोर्ट: छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय नालंदा भाग का विश्वविद्यालय कमेटी का गठन किया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को हौसला बुलंद करने के लिए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहे तथा नए छात्र जदयू से जुड़े साथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र जदयू अध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि कमेटी में 51 सदस्यों का महत्वपूर्ण जगह दी गई है मंत्री श्रवन कुमार ने कहा कि बिहार के मुखिया विकास पुरुष नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार में छात्र छात्राओं के हित में जो काम किया है वो देश में अनुकरणीय हैं देश में सबसे ज्यादा छात्र कल्याणकारी योजना को चलाने वाला बिहार पहला राज्य है हर अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना हर जिलों में मेडिकल इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, आईटीआई कॉलेज, महिला आईटीआई की स्थापना । हमारी सरकार के ही देन है हर छात्रों को स्टूडेंट के रिकॉर्ड योजना के माध्यम से 4 लाख रुपया अपनी गारंटी पर मुहैया कराई जा रही है हर जिला में अति पिछड़ा, अंबेडकर अल्पसंख्यक छात्रावास की सुविधा मुहैया कराई जा रही है हर छात्र छात्रावास में रह रहे, छात्रों को ₹1000 प्रतिमाह दी जा रही है तथा 15kg अनाज भी दी जाती है सभी विश्वविद्यालय महाविद्यालय में मुफ्त wifi व्यवस्थाकी गई है l अभी राज्य सरकार के पास से जिले के हर सरकारी महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई चालू की जा रही है हर युवा को स्वयं सहायता भत्ता के रूप में ₹1000 आर्थिक सहयोग दी जा रही है जिससे कि वह अपने रोजगार का अवसर ढूंढ सके इस छात्र जदयू के साथियों से सभी योजनाओं को जानकारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना छात्र जदयू के साथियों की जिम्मेवारी होगी। बिहार सरकार बिहार के सभी बड़े बड़े पदों पर बैठे लोग आज छात्र राजनीति भर आए हैं जेपी आंदोलन सबसे बड़ा छात्र आंदोलन के रूप में जाना जाता है हम भी उसी आंदोलन से हैं राजनीतिक में आने वाले आने वाले भविष्य मजबूती के साथ छात्र जदयू से जुड़कर काम करें।

 

इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद ,जिला जदयू नालंदा के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव, सूरज कुमार,जिला नगर अध्यक्ष नदीम जाफर उर्फ गुलरेज अंसारी जी नालंदा कॉलेज ,बिहार शरीफ अध्यक्ष – राहुल कुमार, एस. यू o कॉलेज, हिलसा अध्यक्ष – अंकित कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष – रौशन मिश्रा किसान कॉलेज,सोहसराय -विकास कुमार डिग्री गवर्नमेंट कॉलेज – अनुज कुमार ,एस पी एम कॉलेज बिहार शरीफ- नितीश पटेल विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष – कुणाल किशोर, विकास कुमार, बलवीर कुमार, सतीश पासवान, गौरव कुमार पांडे, रवि कुमार ,कोषाध्यक्ष- संजीत यादव प्रवक्ता- मिनता आजाद, विकास वर्मा, सतीश कुमार महासचिव- कुंदन कुमार, रोहित मिश्रा, सन्नी मेहता, आदित्य कुमार उर्फ डब्लू ,प्रकाश दीप उर्फ राजा सिन्हा, पवन कुमार शर्मा, राहुल रंजन, चंदन पासवान, राज कुमार, दिवाकर कुमार, राजीव कुमार, राजेश कुशवाहा, बिरेंद्र कुमार ,सचिव – पीयूष रंजन, गौरव कुमार श्रीवास्तव, हर्ष राज, ममता कुमारी, रिशु कुमार, संजीव कुमार, सुमित बिहारी, राजू कुमार एवं अन्य छात्र मौजूद थे।

Other Important News