ख़बरे टी वी – छात्र कल्याणकारी योजनाओं को छात्र छात्राओं के बीच पहुंचाना छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी….. जानिए पूरी खबर
छात्र कल्याणकारी योजनाओं को छात्र छात्राओं के बीच पहुंचाना छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी – नीतीश पटेल..
ख़बरे टी वी – 9334598481 – शुभम एवं रोहित की रिपोर्ट – छात्र जदयू पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पूर्वी भाग में एक दिवसीय बैठक किसान कॉलेज सोहसराय में आयोजित की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छात्र जनता दल यूनाइटेड बिहार प्रदेश के अध्यक्ष नितेश पटेल उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि…
संगठन को मजबूत करने हेतु सर्वप्रथम हमें माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी के साथ चलाए जा रहे हैं छात्र कल्याणकारी योजनाओं को हर छात्रों तक महाविद्यालय विश्वविद्यालय से लेकर विद्यालय स्तर तक जा जागरुकता के माध्यम से लोगों को जागरूक करना होगा और इस अभियान के तहत सभी छात्रों को जोड़कर संगठन को मजबूत करनी होगी और माननीय नेता के विचारधारा से लैस होकर हमें चलना होगा .
नीतीश पटेल ने कहा कि हर महाविद्यालयसे विश्वविद्यालय स्तर पर प्रत्येक वर्ष 8 से 10 सेमिनार होगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसके माध्यम बुद्धिजीवियों के साथ साथ छात्र वर्ग भी संगठन से जुड़कर मजबूत करने का काम करेंगे इस सम्मेलन में जदयू के नगर अध्यक्ष नदीम जाफर मौजूद रहे थे उन्होंने कहा कि छात्र जदयू को हर कदम पर साथ देने के साथ जागरूकता अभियान में अपने योगदान देने की बात कही छात्र नेता रोहित कुमार सिंह विकास कुमार एवं मुख्य प्रवक्ता जनता दल यूनाइटेड नालंदा के धनंजय ने कहा कि छात्र राजनीति से उभरे हुए लोगों के बिहार के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर रहे हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष प्रीतम राज उर्फ सनी पटेल ने किया तथा संचालन विकास मेहता एवं किशोर कुणाल ने किया.
इस अवसर पर देश छात्र नेता प्रशांत पटेल हिमांशु पांडे महेश दास छात्र नेता संजीत यादव ,पिंटू कुमार ,अभिनव चौहान आनंद, गौरव कुमार, बंटी यादव, चिंटू महतो,सनी पटेल, किशोर कुणाल ,अभिषेक पटेल, रितिक राजपूत, गौरव कुमार, रोमियो बादशाह, सौरभ कुमार ,गौरव कुमार दीपक पाठक, सनी मेहता राहुल कुमार सोनल राजेश कुमार सतीश कुमार सतीश पासवान मनीष कुमार अनमोल वर्मा नवीन कुशवाहा रिशु पटेल चंदन कुमार आशुतोष विजेता आशीष कुमार आशीष कुमार जितेंद्र कुमार कुणाल पटेल अजय कुमार निखिल कुमार मनीष कुमार राजू कुमार राजेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थिति थे।