ख़बरे टीवी – यातायात थानाध्यक्ष के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन किए जाने का एनसीपी ने किया विरोध, अगर इसे अविलंब जिला प्रसाशन द्वारा रोक नहीं लगाया गया तो, पार्टी धिकार दिवस के रुप में मानाएगा- राजकुमार पासवान
यातायात थानाध्यक्ष के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर फाइन किए जाने का एनसीपी ने किया विरोध, अगर इसे अविलंब जिला प्रसाशन द्वारा रोक नहीं लगाया गया तो, पार्टी धिकार दिवस के रुप में मानाएगा – राजकुमार पासवान
रंजीत कुमार ( ख़बरे टीवी – 9334598481, 9523505786 ) – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने प्रेस व्यान जारी कर कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी पूरे देश में फैला हुआ है, हमारे बिहार में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन लगाया गया है, फिर भी यातायात पुलिस निरिक्षक जय गोविन्द यादव द्रारा विहार शरीफ के अस्पताल चौक पर शहर वासियों को वेवजह हैमलेट, ड्राईवरी लाईसेंस, बिना मास्क एवं अन्य कागजातों को आधार वनाकर फाइन के नाम पर मोटी रकम वसूला जा रहा है,
जवकि सम्पूर्ण देश में कोविड-19,जैसे भयाकंर महामारी से त्रस्त है, लाॅकडाउन से लाखों लोग वेरोजगार हो गयें हैं। सुखाड़ के कारण किसानों को दयनीय स्थिति हो गई है, जवकि डिजल एंव पेट्रोल के किमतों कोआसमान छु रहा है। ऐसे में एक हजार से लेकर, दस हजार रुपए का जुर्माना वसूलना मानवता के खिलाफ है। अगर इसे अविलंब जिला प्रसाशन द्वारा रोक नहीं लगाया गया तो, पार्टी धिकार दिवस के रुप में मानाएगा। जिसके सारे जवाव देही जिला प्रसाशन पर होगी।