पुनरीक्षण अभियान में शामिल होकर लोकतंत्र को करें मज़बूत : डा. मानव

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
#ख़बरें टी वी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की क़वायद तेज़ी से चल रही है . इसके लिए बीएलओ समेत कई कर्मी गाँव – गाँव जाकर मतदाताओं से आवेदन भरवाने का कार्य कर रहे हैं . इसी कड़ी में चुनाव आयोग के ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव बुधवार को अनुमंडल के प्राणचक पहुँचे जहां आम जन को गहन पुनरीक्षण अभियान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया . उन्होंने स्थानीय बी एलओ के साथ ग्राम भ्रमण करते हुए मतदाताओं से शीघ्र फॉर्म भरने का आह्वान किया . इस दौरान डा. मानव ने बताया कि आगामी विधान सभा आम निर्वाचन २०२५ की तैयारियों के मद्देनज़र भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का कार्य ज़िले भर में चलाया जा रहा है . यह प्रक्रिया २५ जून से शुरू हुई है जिसके तहत गणना प्रपत्र का वितरण घर – घर किया जा रहा है . मानव ने सभी से अपील किया कि वे समय से प्रपत्र भरकर एक सशक्त मतदाता होने का दायित्व निभाएँ .
